बिहार के सबसे हॉट चुनाव की वोटिंग शुरू, आज हर पार्टी की नजरें पटना यूनिवर्सिटी पर, जानें क्यों है खास?

सार

Patna University Election 2025: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में आज हो रही है वोटिंग, 19059 छात्र तय करेंगे बिहार की युवा राजनीति की दिशा। अध्यक्ष पद पर कांटे की टक्कर, पुलिस और प्रशासन अलर्ट। जानें क्यों है यह चुनाव खास।

Patna University Election 2025: पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक छात्र संघ चुनाव का दिन आखिरकार आ ही गया। विश्वविद्यालय के 19059 छात्र आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनावी माहौल गरमाया हुआ है, हर ओर गहमागहमी का माहौल है। कॉलेजों में बने 42 बूथों पर छात्र मतदाता अपने-अपने पसंदीदा उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए वोट डाल रहे हैं। इस चुनाव में पटना विश्वविद्यालय के अगले नेतृत्व का फैसला होगा, और साथ ही यह संकेत भी मिलेगा कि बिहार की युवा राजनीति किस ओर जा रही है। शाम 4 बजे से मतगणना शुरू होगी।

कुल 42 मतदान केंद्रों पर वोटिंग

Latest Videos

पटना लॉ कॉलेज, पटना साइंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, पटना वीमेंस कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय और अन्य संस्थानों में बनाए गए बूथों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। खासकर पटना वीमेंस कॉलेज में, जहां सबसे ज्यादा 4461 छात्राएं वोट डालेंगी, वहां वोटिंग केंद्र के बाहर भारी भीड़ जमा है। कुल 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव पदाधिकारी प्रो. डॉ. राजनीश कुमार के मुताबिक,"बैलेट बॉक्स सभी बूथों पर समय से पहुंच चुके हैं। सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं, और मतदान शांतिपूर्ण माहौल में होगा।" पिछले वर्षों में हुए कुछ अप्रिय घटनाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

अध्यक्ष पद के लिए कड़ी टक्कर

इस बार छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला बेहद दिलचस्प है। अभाविप से मैथिली मृणालिनी, एनएसयूआई से मनोरंजन राजा, एआईएसए से वामपंथी विचारधारा के समर्थक विश्वजीत, दिशा से ऋतिक रोशन, एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी और छात्र राजद से प्रियंका कुमारी उम्मीदवार हैं। वोटिंग दोपहर 2 बजे तक चलेगी।

आर्ट कॉलेज में होगी काउंटिंग

चुनाव में गड़बड़ियों को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है। सोशल मीडिया की भी निगरानी की जा रही है। इस बीच, मगध महिला कॉलेज में पत्रकार के साथ मारपीट केस में 5 को अरेस्ट किया गया है। पटना छात्र संघ चुनाव की काउंटिंग आर्ट कॉलेज में कराए जाने की तैयारी है। कॉलेज के 200 मीटर के दायरे में पुलिस फोर्स लगाई गई है। पुलिस का कहना है कि यदि कोई भी छात्र उपद्रव करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्यों खास है यह चुनाव?

पटना यूनिवर्सिटी का छात्र संघ चुनाव बिहार की राजनीति में अहम माना जाता है। इसका कारण सिर्फ इतना नहीं है कि यह प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है, बल्कि इसलिए भी कि यहीं से कई दिग्गज नेता निकले हैं, जिन्होंने न सिर्फ बिहार बल्कि देश की राजनीति को भी प्रभावित किया है। नीतीश कुमार, लालू यादव और दिवंगत सुशील मोदी जैसे बड़े नेताओं ने यहीं से अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की थी। यह चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव के ऐन पहले छात्र संघ चुनाव के नतीजों में यूथ का मूड दिखेगा। यही वजह है कि इस चुनाव पर न सिर्फ स्टूडेंट्स, बल्कि राजनीतिक दल भी बारीकी से नजर रखे हुए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न