Patna University Elections: 'गोली मार दो' वाली लड़की Viral, सोशल मीडिया पर आग लगा रहा ये Video

सार

Patna University Elections में बवाल, सलोनी राज का 'गोली ठोक दो' बयान वायरल, सोशल मीडिया पर मचा तहलका, जानिए पूरी कहानी।

Patna University Elections: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है। जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे विभिन्न छात्र संगठनों के बीच तनाव और टकराव बढ़ते जा रहे हैं। बुधवार को मगध महिला कॉलेज में दो छात्र संगठनों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें निर्दलीय महासचिव उम्मीदवार सलोनी राज के समर्थकों के साथ मारपीट की गई।

सलोनी बोलीं—दम है तो सामने आकर गोली ठोंको

Latest Videos

इस घटना के बाद सलोनी राज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे हमलावरों को सीधी चुनौती देती नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा, "दम है तो मेरे सामने आकर गोली ठोको, लड़की हूं तो कमजोर मत समझना।" इस बयान ने चुनावी माहौल को और भी ज्यादा गरमा दिया है। आइए, जानते हैं इस पूरे विवाद की कहानी।

 

 

मगध महिला कॉलेज में चुनाव प्रचार के दौरान हंगामा

सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को मगध महिला कॉलेज में छात्र संघ चुनाव प्रचार चल रहा था। विभिन्न छात्र संगठनों के उम्मीदवार और उनके समर्थक कैंपस में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान दो गुटों में किसी मुद्दे को लेकर बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे हिंसक झड़प में बदल गई। निर्दलीय उम्मीदवार सलोनी राज के समर्थकों के साथ मारपीट की गई। सलोनी के एक समर्थक के सिर पर चोट आई, जिससे मामला और बढ़ गया। दूसरे पक्ष के समर्थकों का आरोप है कि कुछ छात्र छात्राओं से छेड़खानी कर रहे थे, जिसकी वजह से यह विवाद हुआ।

सलोनी राज ने दी खुली चुनौती

इस झड़प के बाद सलोनी राज का एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में वे बेहद गुस्से में दिख रही हैं और हमलावरों को सीधी चुनौती देते हुए कह रही हैं, "जो किया है ना, मेरे सामने आकर करो। गोली ठोक दो, डरने वाली नहीं हूं!"..."लड़की हूं तो कमजोर समझ लिया? निर्दलीय चुनाव लड़कर हमने जो कर दिखाया, वह बड़े संगठनों से नहीं हुआ!" "मुझे मारना है तो खुलेआम मारो, लेकिन मैं नहीं झुकूंगी!"

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Uttar Pradesh के इस हिस्से में तैयार हो रहे Amrit Bharat Stations, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
Bihar Assembly Election: Congress-RJD के बीच हुई बैठक, चुनाव को लेकर रहने वाली है ये रणनीति