
Patna News: बिहार में राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही कांग्रेस की 'वोट अधिकार यात्रा' सोमवार को पटना में संपन्न होगी। आज 'वोट अधिकार यात्रा' 'गांधी से अंबेडकर' थीम पर पैदल मार्च के रूप में शुरू होगी। यह पैदल मार्च गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक जाएगा। इसमें भारत गठबंधन के सभी नेता शामिल होंगे। इसे देखते हुए पटना की कई सड़कों का रूट बदल दिया गया है। इसके चलते गांधी मैदान के आसपास ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे। लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने कई जगहों पर रूट डायवर्ट किया है।
गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे तक आयोजित होने वाली 'वोट अधिकार रैली' के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने कई रूटों पर डायवर्जन लागू किया है। राहुल गांधी की यात्रा की शुरुआत से लेकर अंत तक, गांधी मैदान के आसपास ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन बंद रहेगा। स्टेशन से गांधी मैदान की ओर जाने वाले ऑटो-रिक्शा और ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे।
ये भी पढे़ं- Bihar SIR: मतदाता सूची सुधार का आखिरी मौका, 1 सितंबर तक कर लें जरूरी बदलाव
रैली के दौरान, गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गई है। डाकबंगला चौराहे पर संबंधित थाने की पुलिस के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, ताकि भीड़ और जाम की स्थिति न बने।
ये भी पढ़ें- पितृपक्ष में गया जी जाने का बड़ा मौका: रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और टाइमिंग्स
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।