'मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा', भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने किया ऐलान

Published : Mar 13, 2024, 01:52 PM ISTUpdated : Mar 13, 2024, 02:28 PM IST
pawan singh

सार

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आज बुधवार (13 मार्च) को एक्स पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का इशारा किया है।

पवन सिंह। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आज बुधवार (13 मार्च) को एक्स पर एक भावुक पोस्ट करते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का इशारा किया है। उन्होंने लिखा कि मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूंगा। आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है। जय माता द। बता दें कि बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी करते हुए बंगाल से आसनसोल से पवन सिंह को उम्मीदवार घोषित किया था, हालांकि उन्होंने 24 घंटे के भीतर ही चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया था।

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के एक्स पोस्ट पर I.N.D.I.A गठबन्धन ने कमेंट करते हुए जवाब दिया कि बंगाल की जनता जनार्दन  आपको हराने के लिए  तैयार बैठी है। बंगाल की अस्मिता को चोट पहुंचाने वाले को बंगाल की जानता बुरी तरह से चुनाव हरा कर भेजने वाली है। वहीं आसनसोल से बीजेपी के उम्मीदवार बनाए जाने पर खुशी जाहिर की थी और पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शुक्रिया अदा किया था।

 

ये भी पढ़ें: SBI ने सुप्रीम कोर्ट के सामने पेश किए चुनावी बांड के आंकड़े, 2 PDF फाइलों में छुपे है सारे रहस्य, जानें पूरी डिटेल

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी