पीएम मोदी डिप्टी सीएम के बेटे की शादी में हुए शरीक, वर वधू को दिया आशीर्वाद

Published : May 29, 2025, 10:16 PM IST
PM Modi reached a wedding in Bihar

सार

PM Modi in Patna: पीएम मोदी पटना में डिप्टी सीएम के बेटे की शादी में अचानक पहुंचे, सबको चौंकाया। बिहार को 50 हजार करोड़ की सौगात भी दी।

Patna News: बीजेपी कार्यालय में करीब 70 मिनट तक पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन जाने के बजाय अचानक डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर उनके बेटे की शादी समारोह में शामिल होने पहुंच गए। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का ऐसा कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। हालांकि इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ बिहार सरकार के कई मंत्री भी डिप्टी सीएम के आवास पर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। यहां डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम के लिए राजभवन चले गए।

डिप्टी सीएम ने प्रधानमंत्री का जताया आभार

डिप्टी सीएम सिन्हा ने प्रधानमंत्री के बेटे की शादी समारोह में शामिल होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर प्रधानमंत्री का आभार जताया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "आज का दिन हमारे परिवार के लिए बहुत ही गौरव और भावुक क्षणों का दिन था। हमारे सुपुत्र गोविंद भारद्वाज की अंगूठी के शुभ अवसर पर पटना के 3 स्ट्रैंड रोड स्थित सरकारी आवास पर परम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्नेहपूर्ण आशीर्वाद और उपस्थिति हम सभी कार्यकर्ताओं के लिए अविस्मरणीय क्षण है। उन्होंने गोविंद और शांभवी को प्रेमपूर्वक आशीर्वाद दिया और उनके नए जीवन की शुभ शुरुआत की कामना की। आपका आशीर्वाद वर-वधू के जीवन को सेवा, सनातन संस्कार और सफलता से सींचेगा।

प्रधानमंत्री ने बिहार को दी 50 हजार करोड़ की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंचे और इस यात्रा के साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में राज्य का 50वां दौरा पूरा कर ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया। चुनावी साल में पीएम का यह दौरा सिर्फ राजनीतिक ही नहीं रहा, बल्कि विकास की नई लकीर भी खींच गया। इस दौरान उन्होंने 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान