सीवान से पीएम मोदी की तीसरी दस्तक, अरबों की सौगात या चुनावी शतरंज?

Published : Jun 14, 2025, 05:21 PM IST
pm modi

सार

Bihar chunav News: पीएम मोदी 20 जून को सीवान में जनसभा को संबोधित करेंगे और कई योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन करेंगे। मंत्री जनक राम ने तैयारियों का जायजा लिया और लालू यादव पर निशाना साधा।

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 महीने में तीसरी बार बिहार आ रहे हैं। वे 20 जून को बिहार के सीवान जिले में रहेंगे। वे यहां जसौली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले यहां स्थानीय लोगों को आमंत्रण पत्र सौंपे जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सीवान पहुंचे मंत्री जनक राम

प्रधानमंत्री के सीवान दौरे से पहले बिहार के कैबिनेट मंत्री जनक राम शनिवार को सीवान पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 20 जून को सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री को सुनने के लिए लाखों लोग पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीवान से बिहार को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। वे कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।

सारण से ही लालू ने जंगलराज की शुरुआत की थी: मंत्री

साथ ही उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू की पार्टी को जनता जंगलराज की जंगल पार्टी के नाम से जानती है। लालू ने सारण से ही जंगलराज की शुरुआत की थी, पूरे बिहार को आग में झोंक दिया। साथ ही उन्होंने बाबा साहेब का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लालू यादव ने बाबा साहेब की तस्वीर को अपने पैरों के पास रखकर उनका अपमान किया है। बाबा साहेब की मूर्ति को अपने पैरों के पास रखकर लालू ने एक तरफ देश के दलितों और पिछड़ों का अपमान किया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान