
Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद से ही सोनम सवालों के घेरे में है। मेघालय पुलिस ने इस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है, लेकिन यह हत्या की गुत्थी अभी सुलझना बाकी है। ऐसे में गाजीपुर से पकड़ी गई सोनम को पटना के फुलवारीशरीफ थाने में लाया गया है। बताया जा रहा है कि उसे पूछताछ के लिए वहीं रखा गया है। सोनम को गाजीपुर से फुलवारीशरीफ लाते समय उससे लगातार उसकी लोकेशन भी पूछी जा रही थी। इस बीच सोनम से खाना भी मांगा गया, लेकिन सोनम ने खाने से मना कर दिया।
इस दौरान मेघालय पुलिस के अलावा यूपी पुलिस और बिहार पुलिस भी वहां मौजूद थी। हालांकि, उसे बिहार के वाहन नंबर से पटना के फुलवारीशरीफ लाया गया है। फिलहाल उसे यहीं रखा गया है। अब पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है, इस बारे में पुलिस ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि सूत्र बता रहे हैं कि उसे अभी पुलिस हिरासत में रखा गया है और आराम करने को कहा गया है। सोनम को पटना लाने वाले ड्राइवर ने बताया कि उससे लोकेशन पूछी जा रही थी। सोनम को यहां लाते वक्त सोनम और मेघालय के चार पुलिसकर्मी भी उसके साथ थे।
दरअसल, राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी शादी के बाद हनीमून के लिए इंदौर से शिलांग के लिए निकले थे। इस दौरान वे बिहार भी आए थे। हालांकि, राजा का शव 2 जून को मेघालय में मिला था। आरोप है कि सोनम का राज कुशवाहा नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था। माना जा रहा है कि इस हत्या के पीछे सोनम और उसके प्रेमी का हाथ है। मेघालय पुलिस के मुताबिक, सोनम ने खुद ही अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि सोनम पर अपने पति की हत्या में शामिल होने का शक है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।