
Bettiah News: बिहार के बेतिया से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है। जहां बेतिया पुलिस का क्रूर चेहरा देखने को मिला है। आपको बता दें कि एक मासूम बच्चे को मामा कहना महंगा पड़ गया। मामा शब्द सुनते ही पुलिस ने मासूम बच्चे की बेरहमी से पिटाई कर दी। मामा कहने पर मासूम बच्चे को पुलिस ने बुरी तरह पीटा। जानकारी के मुताबिक घटना मटियरिया थाने के शेरहवा भुस्की गांव की है। गांव का बारह वर्षीय गोलू कुमार अपने खेत में बुआई कराने गया था, वह सड़क पर अपने ट्रैक्टर चालक को मामा-मामा कहकर रुकने को कह रहा था, लेकिन पीछे जा रही पुलिस को लगा कि बच्चा पुलिस को मामा कह रहा है।
इस पर पुलिस की जीप रुकी और पुलिसकर्मियों ने पूछा कि तुम किसे मामा कह रहे हो और बच्चे को जमकर थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। बच्चा कहता रहा कि ट्रैक्टर चालक मेरा मामा है, मैंने उसे मामा कहा है, लेकिन तब तक पुलिसकर्मी बच्चे की पिटाई कर वहां से चले गए। जिसके बाद घायल बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल गोलू के पिता मुन्ना पटेल ने डीआईजी से लिखित शिकायत की है। पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गोलू के पिता का आरोप है कि पुलिस ने उसके बेटे को मामा कहने पर बेरहमी से पीटा। उन्होंने कहा कि गोलू ने ट्रैक्टर चालक को मामा कहा था। मेरे बेटे ने पुलिस को मामा नहीं कहा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे बेरहमी से पीटा।
गोलू कुमार ने कहा कि मैं खेत से बुआई करके निकला और अपने ड्राइवर को मामा कहकर रुकने के लिए कहने लगा, लेकिन पीछे से आ रही पुलिस को लगा कि मैंने पुलिस को मामा कह दिया है। उन्होंने जीप से उतरकर मेरी पिटाई कर दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। इससे पुलिस का निर्दयी और क्रूर चेहरा सामने आया है। जिससे लोगों में दहशत है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि पुलिस एक निर्दोष को मामा कहने पर बेरहमी से पीट सकती है। आम जनता कैसे सुरक्षित रहेगी?
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।