
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट अचानक हाई-वोल्टेज ड्रामा का केंद्र बन गई है। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहीं भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के बिक्रमगंज स्थित होटल में सोमवार देर रात प्रशासनिक टीम ने अचानक छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद ज्योति सिंह ने प्रशासन और सत्तारूढ़ खेमे पर गंभीर राजनीतिक षड्यंत्र के आरोप लगाए हैं।
ज्योति सिंह बिक्रमगंज के जिस होटल में ठहरी हुई थीं, प्रशासनिक टीम ने वहीं यह छापेमारी की। खबर फैलते ही इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए ज्योति सिंह ने इसे चुनावी माहौल में उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने की साजिश करार दिया। ज्योति सिंह ने दावा किया कि यह रेड बिना किसी महिला पुलिस फोर्स के उनके कमरे तक की गई। उन्होंने इसे सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन बताते हुए इसे चुनावी दबाव से जोड़कर देखा।
इस अचानक हुई छापेमारी को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। प्रशासनिक अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि विपक्षी दल और ज्योति सिंह के समर्थक गुट इसे राजनीतिक साज़िश और चुनावी दबाव बनाने की कोशिश मान रहे हैं।
दरअसल, काराकाट सीट इस विधानसभा चुनाव की सबसे चर्चित रणभूमि बन गई है। 2020 में इस सीट पर भाकपा (माले) और भाजपा के बीच सीधी टक्कर थी। लेकिन ज्योति सिंह के निर्दलीय उतरने से यह मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है। पवन सिंह और ज्योति सिंह के बीच चल रहे निजी विवाद ने इस सीट को हाई-प्रोफाइल बना दिया है। ज्योति सिंह खुद को "काराकाट की बहू" बताकर भावनात्मक वोट बटोरने का दावा कर रही हैं।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि ज्योति सिंह की लोकप्रियता, खासकर महिलाओं और युवा वोटरों में, इस सीट के परंपरागत जातीय गणित और वोट ट्रांसफर के समीकरणों को पूरी तरह से उलझा दिया है। फिलहाल, पुलिस प्रशासन की ओर से आधिकारिक स्पष्टीकरण का इंतजार है, वहीं दूसरी ओर निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह ने साफ कर दिया है कि वह इन दबावों के आगे झुकने वाली नहीं हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।