
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शोर भले ही थम चुका हो और सबकी निगाहें 14 नवंबर के नतीजों पर टिकी हों, लेकिन इस चुनावी मौसम में राजनीतिक दलों के खर्च का ब्यौरा चौंकाने वाला है। राज्य की सत्ता पर काबिज होने के लिए एनडीए और महागठबंधन सहित अन्य दलों ने आसमान को भी रणक्षेत्र बना डाला, जिसके चलते 72 करोड़ रुपये से अधिक की भारी-भरकम राशि सिर्फ हेलीकॉप्टर और चौपर प्रचार पर खर्च की गई।
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर को हुई थी, और 9 नवंबर को प्रचार का शोर थम गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 16 अक्टूबर के बाद से पटना एयरपोर्ट पर उड़ानों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई। एनडीए, महागठबंधन और अन्य दलों ने राज्य के दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहुँचने के लिए हेलीकॉप्टरों का जमकर इस्तेमाल किया।
आंकड़ों के अनुसार, इस चुनावी मौसम में हवाई यातायात में भारी वृद्धि दर्ज की गई।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, हवाई प्रचार का खर्च काफी महंगा रहा। प्रचार के दौरान एक हेलीकॉप्टर पर प्रतिदिन जीएसटी समेत लगभग 12 लाख रुपये खर्च हुए। प्रत्येक हेलीकॉप्टर ने रोजाना औसतन 4 से 5 घंटे की उड़ान भरी। यह भारी खर्च इस बात का संकेत है कि सभी दल इस बार चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते थे।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि इस बार के चुनाव में हेलीकॉप्टर और चौपर प्रचार ने राजनीति को एक नया आयाम दिया है। हालाँकि, यह 'हवाई प्रचार' का वास्तविक फायदा किस दल को मिला, यह 14 नवंबर को नतीजों के बाद ही स्पष्ट होगा। अब सभी राजनेता 14 नवंबर का इंतजार कर रहे हैं, ताकि पता चल सके कि 72 करोड़ रुपये से अधिक के इस भारी खर्च का चुनावी रिटर्न किसके पक्ष में जाता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।