
बेगूसराय न्यूज: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरे में वे विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ नई परियोजनाओं की घोषणा भी कर रहे हैं। शनिवार को बेगूसराय में जीविका दीदी से बातचीत के दौरान उन्होंने महिलाओं के पहनावे और अभिव्यक्ति के तरीके में आए सकारात्मक बदलाव की तारीफ की। हालांकि, कुछ लोगों को उनकी यह टिप्पणी असहज लगी। इससे पहले सारण में भी सीएम की एक टिप्पणी को लेकर विवाद हुआ था। विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा और उनके स्वास्थ्य पर सवाल उठा रही है।
बेगूसराय में जीविका दीदी से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले कुछ लड़कियां कपड़ा पहनती थीं... अब यह इतना अच्छा हो गया है... सभी इतने अच्छे कपड़े पहन रही हैं... और इतना अच्छा बोलती हैं... पहले वे बोल नहीं पाती थीं... यह बहुत अच्छा है... मैं जहां भी जाता हूं, मुझे जीविका दीदी दिखती हैं। मौके पर मौजूद मंत्री विजय कुमार चौधरी और सम्राट चौधरी सीएम की इस टिप्पणी से थोड़े असहज दिखे।
ये भी पढे़ं- CM नीतीश कुमार का बेटा कौन हैं निशांत कुमार, क्यों रहती है हमेशा बेटे की फिक्र
इससे पहले सारण में भी नीतीश कुमार ने जीविका दीदियों से बातचीत के दौरान कहा था कि हम सभी को मां ने जन्म दिया है। इस टिप्पणी पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी असहज दिखे और वहां से जल्दी से निकलने की कोशिश करते दिखे। सम्राट चौधरी ने यहां तक कह दिया था कि चलिए साहब, बहुत हो गया।
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में जन्मा 'एलियन', देखने उमड़ी भीड़! क्या है पूरा मामला?
दूसरी ओर, विपक्षी पार्टी आरजेडी नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर सवाल उठा रही है। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार यात्रा पर नहीं, बल्कि 'वार्म अप' करने जा रहे हैं। वहीं, तेजस्वी यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री की तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें आराम की जरूरत है। वे थके हुए हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।