छठ-दिवाली पर घर जाने की टेंशन खत्म: बिहार के लिए शुरू हुई ये स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल और रूट

Published : Aug 25, 2025, 11:29 AM IST

Bihar Train: त्योहारों की भीड़ को देखते हुए, पूर्व मध्य रेलवे ने बक्सर-किउल और दानापुर-झाझा रूट पर पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ये ट्रेनें 25 अगस्त से 29 नवंबर (रविवार को छोड़कर) तक चलेंगी। इस दौरान 12,000 से ज़्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेगी।

PREV
15
25 अगस्त से 29 नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के मौसम के आते ही भारतीय रेलवे ने बिहार आने-जाने वाले यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए हैं। अच्छी खबर यह है कि पूर्व मध्य रेलवे ने बक्सर-किउल और दानापुर-झाझा के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह सुविधा 25 अगस्त से 29 नवंबर तक (रविवार को छोड़कर) उपलब्ध रहेगी।

25
बिहार सरकार के अनुरोध पर उठाया गया कदम

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि रेलवे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अनुरोध पर यह विशेष कदम उठाया है। इसका उद्देश्य त्योहारों पर बिहार लौटने वाले लाखों प्रवासियों की यात्रा को आरामदायक और सुगम बनाना है।

35
दानापुर-झाझा पूजा स्पेशल (03209/03210)
  • ट्रेन नंबर 03209: झाझा से सुबह 4:00 बजे प्रस्थान करके, यह किउल (04:48), मोकामा (05:43), बख्तियारपुर (06:28), फतुहा (07:04), पटना (07:55) होते हुए 08:40 बजे दानापुर पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 03210: दानापुर से शाम 5:25 बजे रवाना होगी और यह पटना (17:40), बख्तियारपुर (18:58) होते हुए 22:00 बजे झाझा पहुंचेगी।
45
बक्सर-किऊल पूजा स्पेशल (03208/03207)

ट्रेन नंबर 03208: बक्सर से सुबह 05:40 बजे ऱवाना होगी और आरा (06:46), पटना (08:10), बख्तियारपुर (09:35), मोकामा (10:18) होते हुए दूसरे दिन सुबह 11:35 बजे किऊल पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 03207: किऊल से दोपहर 1:40 बजे प्रस्थान करेगी और मोकामा (15:18), बख्तियारपुर (16:00), पटना (17:35), आरा (18:43) होते हुए रात 20:35 बजे बक्सर पहुंचेगी।

55
2 महीने तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने यह भी घोषणा की है कि दिवाली और छठ के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, इस बार बिहार से आने-जाने के लिए 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। इस कदम से लाखों प्रवासी यात्रियों की वापसी आसान होगी और त्योहारों का आनंद और बढ़ेगा। करीब दो महीने तक चलने वाली ये स्पेशल ट्रेनें बिहार आने-जाने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होंगी। इस बार दिवाली और छठ पर यात्रा करना चिंतामुक्त होगा, क्योंकि रेलवे की पूजा स्पेशल ट्रेनें आपके घर तक का सफर आसान बना देंगी।

Read more Photos on

Recommended Stories