महाकुंभ: भगदड़ में सुपौल की महिला की मौत, एंबुलेस से आया शव, देखने को जुटी भीड़

Published : Jan 31, 2025, 01:52 PM IST
mahakumbh 2025

सार

सुपौल की 73 वर्षीय गुलाबी देवी की प्रयागराज कुंभ में स्नान के दौरान भगदड़ में मौत। शव एम्बुलेंस से गांव पहुँचने पर लोगों का हुजूम उमड़ा।

सुपौल न्यूज: सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के रामविशनपुर पंचायत वार्ड 2 दहीपौरी गांव निवासी 73 वर्षीय गुलाबी देवी की प्रयागराज संगम में स्नान के दौरान भगदड़ में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उत्तर प्रदेश से एंबुलेंस से शव गांव पहुंचा तो अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

कैसे हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि गुलाबी देवी अपने छोटे बेटे नारायण यादव और गांव के 20 अन्य लोगों के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए गई थीं। मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे जब वे संगम स्नान के लिए पैदल जा रहे थे तो अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में नारायण ने अपनी मां को गले लगा लिया, लेकिन भीड़ की धक्का-मुक्की में उनकी बुजुर्ग मां गंभीर रूप से घायल हो गईं। करीब डेढ़ घंटे तक कोई मदद नहीं मिली, जिसके बाद प्रशासन ने एंबुलेंस की व्यवस्था कर उन्हें अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़ें- आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद लड़की की मौत, पुलिस कब्र से निकाली लाश

प्रयागराज से एंबुलेंस में आया शव

गुलाबी देवी की मौत से परिजन गमगीन हैं। गुलाबी देवी के पति की दो वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनके दो बेटे पवन यादव और नारायण यादव मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना के वक्त छोटा बेटा नारायण यादव अपनी मां के साथ था। प्रशासन की मदद से शव को निजी एंबुलेंस और यूपी पुलिस के जवानों की निगरानी में सुपौल भेजा गया। शव गांव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

ये भी पढ़ें- स्मार्ट मीटर यूजर्स के लिए बड़ी खबर! 7 दिन एक्स्ट्रा मिलेगी बिजली?

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान