बिहार में कुछ भी संभव है! जिंदा शख्स को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फिर जो हुआ...

Published : Aug 17, 2025, 11:29 AM IST
deadbody

सार

Bihar News: पूर्णिया में दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शवों में से एक में हरकत देखकर परिजनों ने हंगामा किया। दोबारा जांच के बाद पता चला कि वह व्यक्ति मृत है। 

Purnia News: ज़िले के मेडिकल कॉलेज में उस समय हंगामा मच गया जब एक व्यक्ति को ज़िंदा पोस्टमार्टम रूम में भेजने का आरोप लगा। मामला कुछ यूं था कि कृत्यानंद नगर थाना क्षेत्र के श्रीनगर रोड झुन्नी गांव में दो बाइकों की टक्कर में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। इनमें से दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मृत घोषित व्यक्ति ज़िंदा

सभी को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच लाया गया। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। परिजनों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को मृत समझकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वह ज़िंदा था, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि उसकी मौत हो चुकी है। जिससे जीएमसीएच में हंगामा मच गया। आखिरकार डॉक्टरों ने उसकी दोबारा जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया। फिर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई। घटना के बारे में स्थानीय प्रखंड प्रमुख शाहनवाज़ आलम ने बताया कि इस दुखद हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

तीनों मृतक अररिया जिले के निवासी हैं

तीनों मृतक अररिया जिले के निवासी हैं। हादसे का कारण बाइक की तेज गति बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बाइक की गति बहुत तेज थी। यह हादसा नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी पेट्रोल पंप के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर के. नगर थाने की पुलिस तीनों शवों को लेकर पूर्णिया जीएमसीएच पहुंची। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

मृतकों की पहचान

मृतकों की पहचान अररिया जिले के बोसी थाना क्षेत्र के फरकिया निवासी 25 वर्षीय शहाबुद्दीन उर्फ मोदी पुत्र नजीर हुसैन और 24 वर्षीय रंजीत रजक पुत्र जीवछ लाल रजक के रूप में हुई। हादसे में जान गंवाने वाले तीसरे व्यक्ति की पहचान 60 वर्षीय मोहम्मद नजम के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें- Bihar Monsoon: 29 जिलों में तपेगी धूप, 9 जिलों में बरसेगी बारिश-पढ़ें ताजा अपडेट

ऐसे हुआ भयानक हादसा

परिजनों ने बताया कि शहाबुद्दीन उर्फ मोदी और रंजीत रजक दोनों एक ही बाइक पर अररिया से पूर्णिया के लाइन बाजार अपनी आंख का इलाज कराने जा रहे थे। बाइक सवार मोहम्मद निज़ाम अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाकर झुन्नी पेट्रोल पंप से निकले ही थे कि नगर थाना क्षेत्र के झुन्नी पेट्रोल पंप के पास दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई।

शरीर में हलचल थी - परिजन

दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जब तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया, तो वहां परिजनों ने शव को छुआ। परिजनों ने बताया कि शरीर में हलचल हो रही थी। इसके बाद परिजन आनन-फानन में तीसरे शव को वापस इमरजेंसी वार्ड में ले आए और हंगामा करने लगे। तभी वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। डॉक्टर ने जब उसकी दोबारा जांच की, तो वह मृत पाया गया। अस्पताल में हंगामा बढ़ता देख पुलिस की टीम पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंची, हंगामा शांत कराया और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले लालू यादव का भोजपुर दौरा, लौंडा नाच के बीच कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा संदेश

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी