बिहार की शाकिंग न्यूज: थाने के पास बहन को मार दी गोली, क्यों भाई बना हत्यारा?

Published : Sep 09, 2025, 03:30 PM IST
 Crime News

सार

Purnia News : बिहार के पूर्णिया जिले में एक भाई ने अपनी छोटी बहन को गोली माकर हत्या कर दी। हैरान की बात यह है कि घटना मधुवनी थाने से महज 100 मीटर दूर घटी और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी।

Bihar News : बिहार के पूर्णिया से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक भाई अपनी बहन पर इतना गुस्सा आया कि उसने गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव बरामद कर जांच में जुट गई है। मामला प्रेम प्रसंग से जुडा हुआ है, बताया जा रहा है कि बहन का किसी से अफेयर था, जैसे ही इस बात का पता भाई को पता चला तो गोली मार दी।

मधुबनी थाने से महज 100 मीटर दूर हुई हत्या

हैरानी की बात यह है कि यह वारदात मधुबनी थाने से महज 100 मीटर दूर की। जहां आरोपी ने लड़की को गोली मरा दी और पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना दी तब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। गोली लगने के बाद परिवार ने पीड़िता को आनन फानन में पूर्णिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरन उसने दम तोड़ दिया। मृतका का नाम छोटी है।

बिहार की बेटी के हत्या पर क्या बोले पिता

मीडिया ने जब घटना को लेकर पुलिस से बातचीत करना चाही तो पुलिसवाले कोई भी मामले पर फिलहाल आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं।  वहीं मृतका के पिता से बारे में बात कि तो उन्होंने बताया कि जिस वक्त घटना घटी उस समय में घर पर नहीं था। किस ने बेटी को गोली मारी है इसकी भी मुझे जानकारी नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही हत्या का पता लगाएगी। आसपास के लोग मामले को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। उनका कहना है कि भाई ने ही बहन के प्रेम प्रसंग को लेकर उसकी हत्या की है।

 

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान