20 से 25 साल के 6 बदमाशों ने 12 बजे लूटा तनिष्क शोरूम, ले गए 20 cr. की ज्वेलरी

बिहार के पूर्णिया में मौजूद तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में शुक्रवार को दिनदहाड़े 20 करोड़ की ज्वेलरी बदमाश लूट ले गए। लूट में शामिल सभी अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है।

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में शुक्रवार हथियारबंद बदमाशों ने तनिष्क शोरूम में भीषण लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। 6 अपराधियों ने 20 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी पर दिनदहाड़े लूट ले गए। इसमें 10 करोड़ रुपए से अधिक हीरे के गहने शामिल थे। अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है। 

एक चश्मदीद ने बताया- तकरीबन दोपहर 12 बजे ये अपराधी ग्राहक बनकर शोरूम के अंदर आए। इसके बाद पीछे से कुछ और लोग पहुंचे। मौका देखकर सभी लोगों ने हथियार लहराना स्टार्ट कर  दिया। देखते ही देखते बैग में गोल्ड और हीरे के गहनों को बैग में भरा और रफूचक्कर हो गए। हवा में बंदूक लहराकर सभी लोग वहां से निकल गए। भागने के दौरान एक अपराधी की बाइक गिर गई और उसका पिस्टल उससे छूट गया। ई-रिक्शा वाला पिस्टल को लेकर भाग गया।

Latest Videos

तनिष्क के शोरूम में पहुंची पुलिस की टीम

लूट की वारदात की खबर मिलने पर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। तनिष्क ज्वेलर्स शोरूम में लगे CCTV को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि CCTV फुटेज में सभी अपराधियों की गतिविधियां कैप्चर हो चुकी हैं।

गन प्वाइंट पर वारदात को दिया अंजाम

घटना के बाद पूर्णिया में हर जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। नाकेबंदी करके अपराधियों की तलाश की जा रही है। शोरूम के एक कर्मचारी ने बताया- " हमारे पूरे स्टाफ को अपराधियों ने गन प्वाइंट पर लेकर फर्स्ट फ्लोर पर ले गए। वहां लूट की घटना को अंजाम दिया। छोटे-बड़े सभी प्रकार की ज्वेलरी को उन लोगों ने बैग में भर लिया। इस दौरान वो लोग हमें शूट करने की धमकी भी दे रहे थे।"

ये भी पढ़ें: नवादा में बालू माफिया का आतंक, पुलिस टीम पर किया हमला, दो जवान घायल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun