
नीतीश कुमार। बिहार विधानसभा में मानसून सत्र चल रहा है। इस बीच बुधवार को सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट पर खड़े होकर विपक्षी दलों के खिलाफ हाय-हाय का नारा लगाने लगे। मुख्यमंत्री को ऐसा करते देख सदन में मौजूद लोग ठहाके लगाने लग गए। स्पीकर नंद किशोर यादव भी खुद पर कंट्रोल नहीं रख पाए और हंसने लगे। घटना को लेकर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सहित उनके मंत्रियों पर हमला बोला है। उन्होंने सदन में हुए प्रकरण को राज्य के लिए शर्मनाक करार दिया है। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर सीएम का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें आरोप लगाया कि नीतीश को उनके जूनियर मंत्री कंट्रोल में रखते हैं। बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।
सीएम के स्पीच का वीडियो जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा- "बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी प्रदेशवासियों और जनप्रतिनिधियों को हाय-हाय कर लानत भेज रहे हैं, बाकी मंत्रीगण इस पर ठहाके लगा रहे हैं। शर्मनाक! क्या इतने ऊंचे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे आचरण की अपेक्षा है? उनके इर्द-गिर्द 2-3 लोग रहते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री मीडिया से खुलकर नहीं बोलते अन्यथा सब सार्वजनिक हो जाएगा। जब CM बोलेंगे तो क्या बोलेंगे, यह वह खुद नहीं जानते? आजकल वो अधिकारियों का दिया हुआ भाषण पढ़ने के बावजूद कुछ से कुछ बोल देते हैं। सदन में जब मुख्यमंत्री बोलने के लिए उठते हैं तो उनके जूनियर मंत्री ही उन्हें बीच में रोक-टोक करके बैठाने अथवा विषय से उनका ध्यान भटकाने की कोशिश व जुर्रत करते हैं। यह व्यक्ति नहीं बल्कि पद का भी अपमान है। मैं फिर कह रहा हूं, बिहार भगवान भरोसे चल रहा है।"
ये भी पढ़ें: विधानसभा में आपा खो बैठे CM नीतीश कुमार, RJD महिला नेता को कह दी बड़ी बात, जानें
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।