
बांका (बिहार): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बांका में चुनावी रैली/सभा के दौरान आतंकवाद और सुरक्षा नीतियों पर तेज़ टिप्पणी की। उन्होंने पाहलगाम में परिवारों पर धर्म पूछकर हुए हत्याकांड का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी हरकतों का जवाब सख्ती से दिया गया — ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकवादियों के गढ़ नष्ट किए गए। राजनाथ ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन अभी “रद्द” नहीं हुआ बल्कि फिलहाल स्थगित है — जरूरत पड़ी तो इससे भी बड़े ऑपरेशन किए जाएंगे। उनका कहना था कि अब दुनिया में भारत को कमजोर नहीं समझा जाता, बल्कि एक ताकतवर देश के रूप में देखा जाता है।