राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वह दुग्धाभिषेक के दौरान शिवलिंग को गले लगाए दिख रहे हैं।
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। तेज प्रताप ने खुद वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है।
वीडियो के साथ तेज प्रताप ने लिखा, "महादेव परम सत्य के प्रतीक हैं। महादेव को गले लगाना अपने आप में सबसे गहरे, सबसे गंभीर पहलुओं को गले लगाना है। अराजकता के बीच शांति खोजना ही महादेव को खोजना है। हर हर महादेव।"
तेज प्रताप ने शिव मंदिर में किया दुग्धाभिषेक
तेज प्रताप ने 1.26 मिनट का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो किसी शिव मंदिर का है। तेज प्रताप यहां खास पूजा करने आए थे। उन्हें भगवान शिव को दुग्धाभिषेक अर्पित करना था। वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज प्रताप शिवलिंग के गले लगे हुए हैं। उनके दोनों घुटने जमीन पर हैं। वह दोनों हाथों से शिवलिंग को पकड़े हुए हैं। इस दौरान एक पुजारी कलश में रखे गए भांग के घोल, दूध और पानी से अभिषेक करते हैं।
पुजारी ने कलश से पीठ ठोककर दिया आशीर्वाद
पुजारी द्वारा शिवलिंग पर डाला जा रहा दूध तेज प्रताप के सिर पर भी गिरता है। पुजारी पहले चार कलश में रखे गए भांग के घोल से अभिषेक करते हैं। वह महादेव का जयकारा लगाते हुए शिवलिंग का अभिषेक करते हैं। भांग के घोल वाले कलश खत्म होने के बाद दूध के कलश से अभिषेक करते हैं। एक के बाद एक, तेज रफ्तार से वह 10 कलश से अभिषेक करते हैं। इसके बाद पानी से अभिषेक करते हैं। इस दौरान तेज प्रताप शिवलिंग को पकड़े रहते हैं। अंत में पुजारी तेज प्रताप की पीठ को कलश से तीन बार ठोकते हैं फिर पीठ थपथपाकर उन्हें उठने के लिए कहते हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय मूल की इस लड़की ने America's Got Talent में मचाया धमाल, आनंद महिंद्रा से रहा ना गया- VIDEO
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप का भक्ति में डूबे होने का वीडियो सामने आया है। वह पहले भी भगवान कृष्ण का रूप बनाकर बांसुरी बजाते दिखे हैं।
यह भी पढ़ें- गजब हो गया भाई! मालकिन ने अपने डॉगी को पहनाया 2.5 लाख रु. का हार, जानें क्यों दिया इतना बड़ा गिफ्ट