कौन हैं लेबर पार्टी के सांसद कनिष्क नारायण, बिहार के मुजफ्फरपुर से पहुंचे UK संसद

यूके में लेबर पार्टी के सांसद चुने गए कनिष्क नारायण (Kanishka Narayan) का जन्म बिहार के मुजफ्फरपुर में हुआ था। राजनीति में आने से पहले वह ब्रिटिश सिविल सेवाओं में काम कर रहे थे।

 

मुजफ्फरपुर। यूके में हुए संसदीय चुनावों (UK Parliamentary Elections) में कनिष्क नारायण (Kanishka Narayan) को जीत मिली है। वह लेबर पार्टी के सांसद बने हैं। वह बिहार के मुजफ्फरपुर से निकलकर यूके की संसद तक पहुंचे हैं। उनके सांसद बनने से मुजफ्फरपुर के लोगों में खुशी है।

मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण लॉ कॉलेज के निदेशक और कनिष्क के चाचा जयंत कुमार ने कहा कि हमारे हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में कनिष्क के जीतने की खबर मिलते ही जश्न शुरू हो गया था। यहां के कई लोगों ने कनिष्क को बच्चे के रूप में देखा था।"

Latest Videos

वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड में है कनिष्क नारायण का गांव

जयंत कुमार के छोटे भाई संतोष कनिष्क के पिता हैं। ब्रिटिश सिविल सेवाओं में अपना करियर छोड़ने के बाद कनिष्क ने राजनीति में प्रवेश किया था। जयंत ने कहा, "हमलोग वैशाली जिले के गोरौल प्रखंड के एक गांव से हैं। कानून के प्रति जुनून हमारे खून में है। हमारे दिवंगत पिता कृष्ण कुमार ने मुजफ्फरपुर में लॉ कॉलेज की स्थापना की थी।"

कनिष्क नारायण ने क्लास 3 तक मुजफ्फरपुर में की पढ़ाई

जयंत ने बताया कि कनिष्क का जन्म मुजफ्फरपुर में हुआ था। यहां उन्होंने क्लास तीन तक पढ़ाई की। इसके बाद उसके माता-पिता दिल्ली चले गए। कनिष्क 12 साल के थे तब वे यूके के कार्डिफ चले गए थे। उसके पिता और मां चेतना सिन्हा दोनों ब्रिटेन में वकील के तौर पर काम करते थे।

यह भी पढ़ें- UK Elections: भारतीय मूल के 29 लोगों ने चुनाव जीतकर बनाया रिकॉर्ड, 33 साल की किरीथ बनीं सांसद

कनिष्क नारायण ने ब्रिटिश सिविल सेवाओं में करियर छोड़कर शुरू की थी राजनीति

कनिष्क नारायण ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। उन्होंने इकोनॉमिक्स में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर्स किया है। कनिष्क ब्रिटिश सिविल सेवाओं में करियर छोड़कर राजनीति में आए थे। इससे पहले उनका काम सरकार में मंत्रियों को सार्वजनिक नीति पर सलाह देना था। कनिष्क ने यूरोप और अमेरिका में जलवायु और फिनटेक स्टार्ट-अप में व्यवसाय सलाह और निवेश का काम भी किया है।

यह भी पढ़ें- कौन हैं किएर स्टार्मर, बनेंगे UK के नए PM, क्या हैं उनके सामने चुनौतियां?

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी