'ट्रक में EVM आया-EVM आया', RJD के दावे पर रोहतास DM उदिता सिंह का आया तगड़ा जवाब

Published : Nov 13, 2025, 01:26 PM IST
Rohtas DM Udita Singh (Photo/ANI)

सार

रोहतास में RJD ने मतगणना केंद्र में EVM लाने का आरोप लगाया। जिलाधिकारी ने इसे खारिज करते हुए कहा कि ट्रक में खाली स्टील के बक्से थे। उम्मीदवारों के सामने जांच कर इसकी पुष्टि की गई और अफवाह न फैलाने की अपील की गई।

रोहतास : रोहतास की ज़िलाधिकारी उदिता सिंह ने गुरुवार को RJD के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि प्रशासन बिना किसी सूचना के गिनती केंद्र के अंदर EVM चुपके से ले जा रहा है। उन्होंने कहा- ट्रक में असल में खाली स्टील के बक्से थे। बुधवार देर रात, RJD के कार्यकर्ता और समर्थक सासाराम विधानसभा क्षेत्र के तकिया मार्केट कमेटी परिसर में बने वज्र गृह गिनती केंद्र के बाहर इकट्ठा हुए। वे विरोध कर रहे थे और बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) विनोद सिंह गुंजियाल और भारत के चुनाव आयोग (ECI) से इस मामले पर सफाई मांग रहे थे।

DM उदिता सिंह ने बताया- कई उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की मौजूदगी में ट्रक की जांच की गई। ट्रक के सभी बक्से खाली पाए गए। कल शाम हमें जानकारी मिली कि EVM से लदा एक ट्रक तकिया के बाज़ार समिति में घुसा है। जानकारी मिलने के बाद, हमने पाया कि एक ट्रक शाम 7:59 बजे बाज़ार समिति में आया था और पुलिस ने उसकी ठीक से जांच की थी; उसकी एंट्री लॉगबुक में दर्ज की गई थी। एंट्री में लिखा था कि ट्रक खाली बक्सों से भरा था।

उन्होंने कहा, "वहां बड़ी संख्या में उम्मीदवार, उनके अधिकृत लोग और उनके समर्थक मौजूद थे। उन सभी के सामने ट्रक खोला गया, और उसमें कई स्टील के बक्से मिले। हर बक्से को बाहर निकाला गया, और सभी बक्से खाली पाए गए। पूरे ट्रक की जांच के बाद, सभी बक्सों को वापस उसी ट्रक में लाद दिया गया। ज़िलाधिकारी ने अपील की कि 14 नवंबर को होने वाली वोटों की गिनती से पहले अफवाहें न फैलाएं। मौजूद सभी उम्मीदवारों को यह साफ हो गया कि परिसर में EVM ले जाने वाले ट्रक के घुसने की जानकारी झूठी थी और ऐसी अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए, क्योंकि स्थिति बहुत संवेदनशील है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी