चलती कार में बंदूक की नोक पर दरिदंगी, दिल दहला देगी बिहार की ये घटना

सार

बिहार के सहरसा जिले में एक नाबालिक के साथ चलती कार में तीन दरिंदों ने मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

सहरसा. बिहार के सहरसा जिले में एक नाबालिक के साथ चलती कार में तीन दरिंदों ने मिलकर गैंगरेप किया है। इस मामले में पीड़िता ने सोमवार को सदर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं मंगलवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और दो आरोपी की तलाश बुधवार को भी जारी है। 

यह है मामला 

Latest Videos

बताया जा रहा है कि 14 सितंबर की शाम को तीन बदमाशों ने मिलकर एक नाबालिक को बंदूक की दम पर कार में बिठा लिया और उसके साथ जबरदस्ती गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपी नाबालिक को बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। पीड़िता ने जैसे तैसे थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवाया और प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। 

नाबालिग ने सुनाई आपबीती

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे जबरदस्ती कार में बिठाया और उसके साथ एक-एक कर तीनों ने दरिंदगी की. हालांकि उसने अपने साथ हो रहे गलत काम का विरोध किया, लेकिन आरोपियों के पास बंदूक थी और वह उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे, इस कारण नाबालिक शारीरिक शोषण का शिकार हो गई। पुलिस ने घटना में उपयोग की गई कार को जब्त कर लिया है।

आप भी रखें सावधानी 

आजकल नाबालिकों के साथ दरिंदगी की घटनाएं बहुत हो रही है, उससे साफ नजर आ रहा है कि अब खुद को भी अलर्ट रहना पड़ेगा, परिजन अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने से पहले उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें और उन्हें किसी अनजान या ऐसे व्यक्ति से बातचीत करने और संपर्क में आने से रोकने की कोशिश करें, जिनसे उन्हें किसी प्रकार का खतरा हो सकता है। नाबालिक और युवतियां घर से बाहर निकालने के बाद अगर उनके साथ रास्ते में कोई गलत हरकत होती है तो तुरंत चिल्लाएं ताकि आसपास के लोगों से कुछ मदद मिल सके। 

यह भी पढ़ें : पितृपक्ष 2024: भोपाल और जबलपुर से गया के लिए स्पेशल ट्रेनें शुूरू,जल्दी करें बुक

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kangana Ranaut को मिले 1 लाख के बिल पर बवाल, Electricity Board ने बताई दावे की असलियत
Madhya Pradesh के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर पहुंचे PM Modi, विधिवत की पूजा-अर्चना की