
समस्तीपुर। बिहार में विपक्षी दलों की बैठक को लेकर सियासत गरमा रही है। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के तेवर भी तल्ख दिखे। मंगलवार को वह सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। अंधों में काना राजा से लेकर यहां तक कहा कि नीतीश कुमार ने अपने इर्द गिर्द बेवकूफ बिठा रखे हैं।
लालू यादव को लेकर प्रशांत किशोर ने कही दी ये बात
समस्तीपुर में आयोजित एक प्रोग्राम के बिना नाम लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के एक नेता को नाम लिखना नहीं आता और नीतीश कुमार को आता है तो वह लोगों को बड़े विद्वान लगते हैं। गंजी और टी शर्ट के बहाने नीतीश कुमार और लालू यादव की चुटकी लेते हुए कहा कि एक ऐसे नेता भी हैं जो शर्ट के उपर गंजी पहनते हैं और गंजी पर शर्ट पहनने का काम नीतीश कुमार करते हैं तो लोगों को लगता है कि उनके अंदर समझदारी ज्यादा है।
सीएम नीतीश कुमार पर क्या बोले प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर यहीं नहीं रूके, उन्होंने कहा कि आपका अहंकार महाराजाओं जैसा है, देश में सबसे गरीब और फिसड्डी हैं पर घमंड में सबसे आगे हैं। जैसे—बिहार को अमेरिका बना दिया हो, ऐसी बात करते हैं। राजद पर वह बड़ी बात बोल गए कहा कि उनके एक भी सांसद नही हैं। फिर भी पीएम से नीचे की बात नहीं करते हैं।
प्रशांत किशोर ने कहा-समझदार लोगों से मदद लेने की जरुरत
सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर बोले कि नीतीश बिहार के एकमात्र पढ़े लिखे नही हैं, वह पढे लिखे हो सकते हैं। बिहार में उनसे समझदार लोगों की तादाद काफी ज्यादा है। उन्होंने सरकार चलाने वालों को राज्य और राज्य के बाहर के समझदार लोगों की मदद लेने की जरुरत पर जोर दिया। नीतीश कुमार को इस बात का भ्रम है कि उन्हें सब पता है। बिहार में मात्र वहीं एक पढ़े लिखे शख्स नही हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।