घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर मिलेंगे बालू और गिट्टी, बिहार सरकार की खास पहल

बिहार राज्य में लोगों को अब बालू और गिट्टी के लिए लोकल वेंडर या बालू माफिया के पास जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, राज्य सरकार जल्द ही बालू और गिट्टी से जुड़े काम ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा करने जा रही है।

बिहार सरकार न्यूज। बिहार सरकार ने खनन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बालू की खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी है। सरकार ने पहले ही बालू घाटों की बंदोबस्ती पारदर्शी बनाने का फैसला कर चुकी है। उसके बाद पोर्टल वाला फॉर्मुला, जिसके जरिए राज्य के लोग बड़े ही आराम से होम डिलीवरी सेवाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। इस तरह के मॉडल को तैयार करने के पीछे खनन विभाग का एक ही मकसद है, जो है बालू की कीमतों को नियंत्रित कर कस्टमर को सही कीमत पर दिया जा सके। इसकी मदद से खनन माफिया पर भी लगाम लग जाएगा।

खान एवं भूतत्व विभाग ने बालू और गिट्टी की होम डिलीवरी के लिए बालू मित्र पोर्टल बनाया है। इसके जरिए कोई भी आदमी घर बैठे बालू और गिट्टी ऑनलाइन मंगा सकता है। भुगतान होने के बाद होम डिलीवरी ग्राहक को की जाएगी। नए सिस्टम को तैयार करने का जिम्मा बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को मिला है। संबंधित मामले में ऑनलाइन पोर्टल और बालू की बिक्री के लिए टेंडर के जरिए कंपनियों का चयन किया जा रहा है।

Latest Videos

दो महीनों में बालू से जुड़ा ऑनलाइन पोर्टल होगा शुरू

अगले दो महीनों में ऑनलाइन पोर्टल से जुड़ा सिस्टम काम करना शुरू कर देगा। खान एवं भूतत्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया-"बालू मित्र पोर्टल पर सभी बालूघाट बंदोबस्त धारी और लाइसेंस वाले खरीदार ही रजिस्टर्ड रहेंगे और उन्हीं के द्वारा बालू की कीमत पोर्टल पर दी जाएगी। ग्राहक अपनी पसंद का बालू कीमत और गुणवत्ता की तुलना पर ऑनलाइन ऑर्डर करने में सक्षम होंगे। बालू की डिलीवरी के लिए ट्रांसपोर्टरों का भी कॉन्ट्रैक्ट निकाला जाएगा। इसके लिए जिस भी गाड़ियों का इस्तेमाल होगा उन पर लगने वाला भाड़ा प्रति किलोमीटर के दर से लागू किया जाएगा।"

ये भी पढ़ें: बस मालिक बनने का सपना होगा साकार, जल्द ही काम पूरा करेगी नीतीश सरकार

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी