सावन सोमवार को बिहार से बुरी खबर: 8 कावड़ियों की हादसे में दर्दनाक मौत, कई घायल

सावन के तीसरे सोमवार को बिहार से एक बुरी खबर है। वैशाली जिले में हाजीपुर-जंदाहा रोड पर एक ट्राली हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई और उसमें सवार 8 कावड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन कावंड़िए झुलस गए।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 5, 2024 2:46 AM IST / Updated: Aug 05 2024, 10:17 AM IST

हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर से बड़े हादसे की खबर है, जहां भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे कांवड़ियों का वाहन हाईटेंशन तार से टकरा गया। जिसके चलते पूरी गाड़ी में करंट फैल गया। करंट लगने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन झुलस गए। हादसे के बाद अफरा-तफरा मच गई।

एक ही गांव के रहने वाले थे मारे गए सभी कांवड़िए

Latest Videos

दरअसल, यह दर्दनाक घटना रविवार रात करीब 11.30 बजे की बताई जा रही है। जहां वैशाली जिले में हाजीपुर-जंदाहा रोड पर म्यूजिक सिस्टम लगी (डीजे) ट्राली के बिजली के तार की चपेट में आ गई। सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने मौके पर पहुंच कर आठ कांवड़ियों की मौत की पुष्टि की है। वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरूआती जांच में सामने आया है कि सभी मृतक सुल्तानपुर गांव के रहने वाले थे।

हर सोमवार को डीजे पर नांचते जाते थे कावड़िए

ग्रामीणों ने मिली जानकारी के मुताबिक, हाजीपुर इंडस्ट्रियल थाना इलाके के सुल्तानपुर के लड़के हर सावन सोमवार को पास के ही हरिहरनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने जाते थे। यह लोग रविवार की रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पर डीजे लगाकर गाते-बचाते हुए निकलते थे। लेकिन तीसरे सोमवार को ऐसा हादसा हो जाएगा किसी ने सोचा नहीं था। वहीं इस हादसे के पीछे की वजह स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताई है। उनका कहना है कि पहले भी इस तरह के ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। लगातार बिजली विभाग को सूचना दी जा रही थी, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया। आज जिन 8 लड़कों की मौत हुई हुई है, उनके जिम्मेदार यह लोग हैं। 

हादसे के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी का शर्मनाक जवाब

गांव के युवक पुलिसबल के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और बवाल पर उतर आए। इसी दौरान गांव के एक युवक ने अधिकारियों को बताया कि जिस वक्त यह हादसा हुआ तो हमने एरिया के बिजलीकर्मियों को फोन किया, लेकिन पहले तो कॉल को काट दिया गया। काफी देर बात हुई तो कहने लगे यह काम हमारा नहीं है, आप लोग पुलिस को फोन करके बुला लीजिए।

यह भी पढ़ें-MP : सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, CM ने कलेक्टर एसपी को हटाया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों