
मुजफ्फरपुर न्यूज। मुजफ्फरपुर में शनिवार को जिला समाहरणालय के सामने पाकिस्तान के खिलाफ मुसलमानों ने विरोध प्रदर्शन किया गया। लोगों ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। पड़ोसी मुल्क में शियाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर ऐसा किया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले सीमा पार देश के पाराचिनार शहर में शियाओं को मौत के घाट उतार दिया था। इस पर प्रदर्शनकारियों कहना है कि पाक सरकार सुरक्षा देने में नाकाम रही है। दुनिया में जब भी अल्पसंख्यक समुदाय पर हमला होता है तो कई देश निंदा करते हैं। लेकिन जब बात शिया मुस्लिम की हो तो कोई भी सामने नहीं आता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शिया मुसलमान दुनिया भर में अल्पसंख्यक हैं।
मामले पर शिया धर्मगुरु सैयद काजिम शबीब ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अवगत कराया। उन्होंने पाकिस्तान में सुरक्षा का मुद्दा उठाने की मांग की। अत्याचारों का जिक्र किया। साथ ही पड़ोसी मु्ल्क पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने की अपील की। सैयद काजिम शबीब ने लेटर में आगे लिखा-"आतंकवादियों द्वार शिया समुदाय के लोगों की हत्या कर दी गई है। बीते 35 सालों में हजारों लोगों को मारा गया है। पाकिस्तानी सरकार ने मदद करने के बजाए आतंकवादियों का समर्थन किया है।"
सैयद काजिम शबीब ने की अपील
सैयद काजिम शबीब ने कहा-"पाकिस्तान जब से बना है तब से वो अल्पसंख्यकों पर अत्याचार करता रहा है। आरोप लगाया कि पाराचिनार में हुए शिया नरसंहार के बाद सेना ने एम्बुलेंस को जाने का मौका नहीं दिया। इसकी वजह से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। सभी धर्मगुरुओं से अपील करता हूं कि अल्पसंख्यकों के नरसंहार के खिलाफ आवाज उठाएं।"
ये भी पढ़ें: बिहार के किसानों के लिए सुनहरा मौका, फ्री में मिलेगी ये चीज, जानें पूरी बात
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।