बिहार के किसानों के लिए सुनहरा मौका, फ्री में मिलेगी ये चीज, जानें पूरी बात

Published : Aug 04, 2024, 08:18 AM ISTUpdated : Aug 04, 2024, 08:24 AM IST
 electrcity

सार

बिहार में किसानों के हित के लिए राज्य सरकार काफी ध्यान दे रही है। पहले डीजल में अनुदान देने की बात कही अब उसके बाद सिंचाई हेतु फ्री में बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया है।

बिहार के किसान। बिहार के 4 लाख 80 हजार किसानों को बिजली कंपनी ने फ्री कनेक्शन देने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी किसानों से जाकर मिलेगी। गांव से लेकर पंचायतों में विशेष शिविर का आयोजन की जाएगी। इसके पीछे सरकार का मकसद है कि राज्य के किसानों को सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सकें। मौजूदा गर्वमेंट ने चौथे कृषि रोड मैप के तहत अगले 3 सालों में संबंधित लक्ष्य को पूरा करेगी। बता दें कि पिछले बार लगभग 3 लाख 75 हजार किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन दिया गया था।

बता दें कि वर्तमान में बिजली कंपनी की तरफ से प्रखंड व पंचायत स्तर पर समय-समय पर कैंप लगाए जा रहे है। इसके जरिए वो किसानों की तमाम शिकायतों का समाधान कर रहे हैं। हालांकि, अब तय किया गया है कि कनेक्शन में तेजी लाने के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन करे और ज्यादा-से-ज्यादा किसान बिजली कनेक्शन का लाभ उठा सके। इसके लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। जैसे- सांसद, विधायक मुखिया, सरपंच सहित अन्य लोगों की मदद ली जाएगी। ऐसे लोग किसानों को बिजली सुविधा का फायदा उठाने के लिए प्रेरित करेंगे।

सस्ते दामों में मिलेगी बिजली

किसानों को फ्री में बिजली कनेक्शन देने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना-2023 लांच किया है। इसके लिए 2127 करोड़ का प्रावधान किया है। कनेक्शन के लिए किसानों को सिर्फ जरूरी कागजात ही दिखाने पड़ेंगे। इसके लिए राज्य में अभी 1354 डेडिकेटेड कृषि फीडर बनाए गए हैं। योजना के तहत किसानों को सस्ती बिजली दी जा रही है, जिसके लिए सिर्फ 55 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से लगेंगे। हालांकि, पहले ये राशि 6.19 रुपए प्रति यूनिट की दर से तय की गई थी। लेकिन राज्य सरकार ने किसानों के लिए काफी माना और बिजली चार्ज में सब्सिडी भी देने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें: घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर मिलेंगे बालू और गिट्टी, बिहार सरकार की खास पहल

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी