अलकायदा ग्रुप के नाम से बिहार CMO को मिला धमकी भरा मेल, लिखी ये बात, जानें

Published : Aug 04, 2024, 07:01 AM IST
Nitish Kumar statement

सार

पटना स्थित बिहार CMO ऑफिस को अलकायदा नाम के ग्रुप द्वारा धमकी भरा मैसेज Email के जरिए भेजा गया है, जिसमें बम से उड़ाने की बात कही गई है।

बिहार CMO: बिहार की राजधानी पटना में हड़कंप मच गया, जब पता चला कि सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने का धमकी भर ई-मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से मिला। हालांकि, संदेश 16 जुलाई को भेजा गया था, जिसके आधार पर सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया है। दो अगस्त को थानेदार संजीव कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर राज्य की एटीएस टीम एक्टिव हो गई और जांच में जुट गई।

पुलिस के मुताबिक मेल में लिखा हुआ था-"बिहार CMO को बम से उड़ा दिया जाएगा। राज्य के स्पेशल पुलिस फोर्स भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती हैं। हल्के मे लेने की कोशिश मत करना। धमकी भरा E-mail achw700@gmail.com ID से सेंड किया गया था। रिलेटेड मेल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस लग गई है। संबंधित मामले में BNS 2023 की धारा 51 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

FIR कॉपी में लिखी गई बातें

धमकी भरे मैसेज के खिलाफ FIR में लिखा गया-"संजीव कुमार पु०नि० सह थानाध्यक्ष सचिवालय थाना जिला पटना के पद पर पदस्थापित हूं। दिनांक-02.08.24 को समय करीब 05:35 बजे संध्या में सचिवालय थाना के सिरिस्ता कक्ष में अपना बयान लिखता हूं। दिनांक-16.07.24 को CMO पटना के ऑफिशियल मेल-ID पर achw700@gmail.com के द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसी धमकी सोशल मीडिया के जरिए देना एक संज्ञेय अपराध है।

पटना एयरपोर्ट से जुड़ा पुराना मामला

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब बिहार को बम से उड़ाने से जुड़ा धमकी भरा मैसेज मिला है। इससे पहले पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब संदेश के बाद प्रशासन अलर्ट हो गई थी और किसी भी अप्रिय घटना को होने से पहले रोक दिया गया था।

ये भी पढ़ें: पटना में साइबर अपराधियों का बड़ा कांड, माथे पर हाथ पकड़े रह गए दुकानदार

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान
रसगुल्ला कम पड़ते ही शादी बनी जंग का मैदान