अलकायदा ग्रुप के नाम से बिहार CMO को मिला धमकी भरा मेल, लिखी ये बात, जानें

पटना स्थित बिहार CMO ऑफिस को अलकायदा नाम के ग्रुप द्वारा धमकी भरा मैसेज Email के जरिए भेजा गया है, जिसमें बम से उड़ाने की बात कही गई है।

बिहार CMO: बिहार की राजधानी पटना में हड़कंप मच गया, जब पता चला कि सीएम ऑफिस को बम से उड़ाने का धमकी भर ई-मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से मिला। हालांकि, संदेश 16 जुलाई को भेजा गया था, जिसके आधार पर सचिवालय थाने में मामला दर्ज किया गया है। दो अगस्त को थानेदार संजीव कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है। घटना को लेकर राज्य की एटीएस टीम एक्टिव हो गई और जांच में जुट गई।

पुलिस के मुताबिक मेल में लिखा हुआ था-"बिहार CMO को बम से उड़ा दिया जाएगा। राज्य के स्पेशल पुलिस फोर्स भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती हैं। हल्के मे लेने की कोशिश मत करना। धमकी भरा E-mail achw700@gmail.com ID से सेंड किया गया था। रिलेटेड मेल के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पुलिस लग गई है। संबंधित मामले में BNS 2023 की धारा 51 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

Latest Videos

FIR कॉपी में लिखी गई बातें

धमकी भरे मैसेज के खिलाफ FIR में लिखा गया-"संजीव कुमार पु०नि० सह थानाध्यक्ष सचिवालय थाना जिला पटना के पद पर पदस्थापित हूं। दिनांक-02.08.24 को समय करीब 05:35 बजे संध्या में सचिवालय थाना के सिरिस्ता कक्ष में अपना बयान लिखता हूं। दिनांक-16.07.24 को CMO पटना के ऑफिशियल मेल-ID पर achw700@gmail.com के द्वारा बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऐसी धमकी सोशल मीडिया के जरिए देना एक संज्ञेय अपराध है।

पटना एयरपोर्ट से जुड़ा पुराना मामला

बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब बिहार को बम से उड़ाने से जुड़ा धमकी भरा मैसेज मिला है। इससे पहले पटना एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। तब संदेश के बाद प्रशासन अलर्ट हो गई थी और किसी भी अप्रिय घटना को होने से पहले रोक दिया गया था।

ये भी पढ़ें: पटना में साइबर अपराधियों का बड़ा कांड, माथे पर हाथ पकड़े रह गए दुकानदार

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी