
पटना साइबर क्राइम। पटना में साइबर क्राइम एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया, जिसे सुनकर किसी का भी दिमाग घुम जाए। शहर के तीन अलग-अलग जूलर्स शॉप में कुछ साइबर फ्रॉड वाले पहुंचे थे, जिन्होंने मिलकर 1.14 करोड़ का चूना लगा दिया। घटना की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस भी सकते में आ गई। मामले पर पुलिस ने कहा-''शातिरों ने बिना OTP मांगे और न ही कोई लिंक भेजे बिना इतनी बड़ी रकम की चोरी कर डाली। उन्होंने फर्जी दस्तावेजों और (Real Time Gross Settlement) RTGS के जरिए ठगी को अंजाम दिया। घटना कंकड़बाग, हथुआ मार्केट और बेली रोड पर स्थित जूलर्स के शोरूम में की गई।
स्थानीय अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक-'' शादी के लिए गहने खरीदने के बहाने दो लोग ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे। उन्हें 40 लाख रुपयों के गहने पसंद आए। इसके लिए एडवांस में 2 लाख रुपए कैश दिए और बाकी के पैसे RTGS के जरिए ट्रांसफर करने की बात कही। समान खरीदने के अगले दिन दुकानदार को फोन से जानकारी मिली की पैसे अकाउंट में आ चुके हैं। जांच करने पर बात सही निकली और वाकई में बाकी के 38 लाख मौजूद थे, जिसके बाद ग्राहक बनकर आए फ्रॉड करने वालों ने गहने ले लिए। सबूत के तौर पर आधार और पैन कार्ड भी जमा किया।
दुकानदार के बैंक अकाउंट किए गए फ्रीज
घटना को अंजाम देने के बाद शॉप ऑनर को गुजरात पुलिस की ओर से फोन आया। उन्हें बताया गया कि खाते में मौजूद 38 लाख रुपए गलत तरीके से साइबर फ्रॉड की मदद से चुराए गए थे। इस वजह से बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। इसी तरह दूसरे दुकानदार को राजस्थान से फोन कॉल आता, जिसमें वही बात पुलिस बताता है। ऐसे ही तीनों मामलों में बैंक खातों को फ्रीज कर दिया जाता है। हालांकि, सबसे बड़ा झटका तब लगता है, जब पीड़ितों को पता चलता है कि प्रूफ के तौर पर दिए गए पहचान पत्र भी फर्जी होते हैं। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लेकिन अब तक कोई सबूत हाथ नहीं लगा है।
ये भी पढ़ें: बिहार में अपराधी बेलगाम, कद्दू के लिए किसान की फोड़ी आंख और फिर…
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।