तेजस्‍वी यादव जाति आधारित जनगणना को लेकर हुए हमलावर, BJP और केंद्र सरकार को घेरा

Published : Aug 02, 2024, 06:48 PM IST
tejashwi yadav

सार

बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर एक बार फिर तेजस्वी यादव केंद्र सरकार और बीजेपी पर हमलावर हुए। उन्होंने ओबीसी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने पर भी जोर दिया।

तेजस्वी यादव। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और Rashtriya Janata Dal (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार (2 अगस्त) को संवाददाता सम्मेलन में केंद्र और राज्‍य सरकार को जमकर घेरा। नेता ने ओबीसी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में डालने का मामला उठाया। मनोज झा की ओर से संसद में उठाए सवाल पर केंद्र की तरफ से दिए गए जवाब का विरोध किया। उन्होंने कहा-" केंद्र की तरफ से मनोज झा के सवाल का, जो जवाब दिया गया है वो चौंकाने वाला है। हमें ऐसे ही जवाब की आशंका थी।"

संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने फिर से बीजेपी और केंद्र पर राज्य में हुई जाति आधारित जनगणना में अड़ंगा लगाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा-"सभी दलों ने हमारे प्रस्ताव पर ही पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। लेकिन इसका विरोध किया गया।शुरू से कह रहे हैं बीजेपी आरक्षण के खिलाफ है।" बता दें कि ये पहले बार नहीं है, जब लालू प्रसाद यादव के बेटे ने बीजेपी पर जाति आधारित जनगणना को लेकर आरोप लगाया है। वो लोकसभा चुनाव से पहले और उसके बीच में भी कह चुके हैं।

तेजस्‍वी यादव ने सीएम नीतीश को भी घेरा

तेजस्‍वी यादव ने कहा-"बीजेपी ओबीसी आरक्षण को नौवीं अनुसूची में नहीं डालना चाहती है। केंद्र सरकार भी नहीं चाहती है कि बढ़ाए गए रिजर्वेशन को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। ये केंद्र का ही काम है। RJD नेता ने आगे कहा-"आरक्षण के लिए आंदोलन करेंगे। इसके लिए सड़क पर उतरेंगे।" मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी घेरा और कहा-"जनता दल यूनाइटेड नहीं चाहती कि OBC आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए? उनकी बात को तरजीह नहीं दी जा रही है।" सड़क से संसद तक आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट में भी अर्जी लगाने की बात कही। उन्होंने कहा-"अगले सोमवार तक राजद SC में अर्जी देगी।"

 

 

 

 

ये भी पढ़ें: घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर मिलेंगे बालू और गिट्टी, बिहार सरकार की खास पहल

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी