नहीं थम रह ब्रिज गिरने का सिलसिला, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सीतामढ़ी का पुल

एक के बाद पुल गिरने का सिलसिल बिहार में जारी है। इस कड़ी में बीते दिन सीतामढ़ी में अधवारा समूह के बांके नदी पर बना ब्रिज टूट गया। इसके बाद स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है।

Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सीतामढ़ी में अधवारा समूह के बांके नदी पर बना आरसीसी पुल शुक्रवार को धड़ाम से गिर पड़ा। घटना के बाद स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये ब्रिज सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय से इंदरवा पंचायत के डालकावा गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी हुई थी। अचानक टूटने की वजह से आसपास के कई गांव का संपर्क एक-दूसरे से टूट चुका है। गांव के कई लोगों ने बताया कि इस पुल से एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग प्रखंड और जिला मुख्यालय तक जाते थे।

मामले पर बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया-"घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। जल्द ही कुछ उपाय निकाले जाएंगे, जिसे परिचालन ठप न हो।" रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के कुछ दिन पहले ही पुल का एक पाया पानी की तेज धारा में ढह गया था। उसके बावजूद भारी वाहनों आवागमन हो रहा था। इस दौरान गुरुवार को एक बड़ी गाड़ी पुल से गुजरी और अगले दिन ब्रिज टूट गया।

Latest Videos

दस साल पहले पुल का किया गया निर्माण

जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण दस साल पहले ग्रामीणों की मांग पर कराया गया था, जिसके न होने से पहले दर्जनभर से ज्यादा गांव वालों को मुख्यालय जाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ता थी। हालांकि, ऐसा समस्या फिर से पैदा हो गई है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब राज्य में पुल ताश के पत्तों की तरह गिर रहे हैं। इससे पहले दर्जनभर से ज्यादा ब्रिज हाल के कुछ दिनों में टूट चुके हैं, जिसे सरकार पर सवालिया निशान खड़े हो गए।

ये भी पढ़ें: 17 दिनों में 12 तो 10 सालों में 200 से ज्यादा, पुल गिरने में बिहार की ही नहीं देश की भी स्थिति बुरी, आंकड़ा देख चौंक जाएंगे आप’

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल