
Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच सीतामढ़ी में अधवारा समूह के बांके नदी पर बना आरसीसी पुल शुक्रवार को धड़ाम से गिर पड़ा। घटना के बाद स्थानीय लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये ब्रिज सोनबरसा प्रखंड क्षेत्र के मुख्यालय से इंदरवा पंचायत के डालकावा गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क पर बनी हुई थी। अचानक टूटने की वजह से आसपास के कई गांव का संपर्क एक-दूसरे से टूट चुका है। गांव के कई लोगों ने बताया कि इस पुल से एक दर्जन से ज्यादा गांवों के लोग प्रखंड और जिला मुख्यालय तक जाते थे।
मामले पर बीडीओ सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया-"घटना की सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है। जल्द ही कुछ उपाय निकाले जाएंगे, जिसे परिचालन ठप न हो।" रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के कुछ दिन पहले ही पुल का एक पाया पानी की तेज धारा में ढह गया था। उसके बावजूद भारी वाहनों आवागमन हो रहा था। इस दौरान गुरुवार को एक बड़ी गाड़ी पुल से गुजरी और अगले दिन ब्रिज टूट गया।
दस साल पहले पुल का किया गया निर्माण
जानकारी के मुताबिक पुल का निर्माण दस साल पहले ग्रामीणों की मांग पर कराया गया था, जिसके न होने से पहले दर्जनभर से ज्यादा गांव वालों को मुख्यालय जाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ता थी। हालांकि, ऐसा समस्या फिर से पैदा हो गई है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब राज्य में पुल ताश के पत्तों की तरह गिर रहे हैं। इससे पहले दर्जनभर से ज्यादा ब्रिज हाल के कुछ दिनों में टूट चुके हैं, जिसे सरकार पर सवालिया निशान खड़े हो गए।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।