
Sheikhpura Assembly Election 2025: शेखपुरा विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक बन गई है। पिछले दो चुनावों में सियासी पटखनी खा रहे JD(U) कैंडिडेट रनधीर कुमार सोनी ने तीसरी बार आरजेडी को करारी शिकस्त दे दी। उन्होंने इस बार 22547 वोटों से शानदार जीत दर्ज की। उन्हें कुल 82922 मत मिले। बदले में आरजेडी प्रत्याशी विजय कुमार 60375 वोटों पर ही सिमट गए। जनसुराज पार्टी के राजेश कुमार 4184 वोटो हासिल कर तीसरे स्थान पर पोजीशन पर रहे।
शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र में यादव, कुर्मी, सवर्ण और अल्पसंख्यक समुदाय चुनावी समीकरण को प्रभावित करते हैं। यहां राजद को यादव और अल्पसंख्यक मतों का मजबूत आधार मिलता है, वहीं जदयू को कुर्मी और सवर्ण मतदाताओं का सहयोग रहता है। 2025 में यह जातीय संतुलन बेहद निर्णायक साबित हो सकता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।