6 बच्चों की मां को हुआ इस कदर इश्क, पति के मार डाला...सुपारी किलर से शूट करवाईं सीने पर गोलियां

Published : May 25, 2023, 05:33 PM ISTUpdated : May 25, 2023, 05:49 PM IST
shocking crime Gopalganj News

सार

6 बच्चों की मां नूरजहां खातून प्रेमी के इश्क में इस कदर दीवानी हुई कि उसने अपने ही पति की गोली मारकर हत्या करवा दी। इसके लिए बीवी ने एक सुपारी किलर को हायर किया हुआ था। 

गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले की पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा किया है। जहां एक महिला शादीशुदा होने के बाद भी एक कारोबारी के इश्क में इस कदर पागल हो गई कि उसने अपने ही पति को गोली मरवाकर हत्या करवा दी। महिला और उसके प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक सुपारी किलर को हायर किया हुआ था। हैरानी की बात यह है कि आरोपी महिला 6 बच्चों की मां है, इसके बावजूद भी वह पराए मर्द से इश्क लगा बैठी और उसके लिए अपने ही सुहाग का कत्ल करवा दिया।

इश्क में पागल नूरजहां खातून ने अपने ही 6 बच्चों को कर दिया अनाथ

दरअसल, यह खौफनाक घटना गोपालगंज जिले के लाढपुर गांव की है। जहां 22 मई को आधी रात के दौरान मछली कारोबारी मोहम्मद मियां की गोली मार दी गई। जिसे मृतक की पत्नी नूरजहां खातून और उसका प्रेमी नौशाद आलम और सुपारी किलर ने मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने इस घटना में सबूत के तौर पर तीनों आरोपियों के पास से एक पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल, एक बाइक और 7500 रुपए नगद बरामद किए हैं। पुलिस ने वारदात के तीन बाद इसका खुलासा कर दिया है।

इस बात से दुखी होकर पति को उतार दिया मौत के घाट

गोपालगंज की फुलवरिया थाना पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक मोहम्मद मियां की पत्नी नूरजहां खातून किसी और से प्यार करती थी। उसके नूरजहां खातून से अवैध संबंध बन गए थे। जब इसकी खबर पति मियां को लगी तो बीवी को मारने-पीटने लगा।  इसी प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने पति से कह दिया था कि वह अपने 6 बच्चों को लेकर अपने प्रेमी नौशाद के साथ रहेगी। जब पति ने और पिटाई की तो महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ठिकाने लगाने की योजना बना डाली। इसके लिए सुपारी किलर को हायर किया

पत्नी ने पति के मर्डर के लिए 50  हजार में की थी डील

पुलिस पूछताछ में मोहम्मद मियां की हत्या करने वाले सुपारी किलर मंसूर आलम और परवेज आलम ने बताया कि इस हत्या के लिए 50 हजार में डील हुई थी। मृतक की पत्नी ने नूरजहां खातून ने यह पैसे देकर पति की हत्या करने सुपारी थी थी। पहले आधे से पैसे से हमने एक पिस्तौल और कारतूस खरीदे और हत्या करने के लिए घर पहुंच गए। मछली व्यवसाई मोहम्मद मियां अपने मकान के बाहर खाट पर सोया हुआ था। घटना वाली रात नूरजहां मोबाइल पर पति के एक-एक मूवमेंट बता रही थी। मौका मिलते ही हमने गोली मार दी। वहीं मामले की जांच कर रहे गोपालगंज पुलिस अधीक्षक  स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बिहार के सुपौल में सरेआम ‘जंगलराज’! प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधा-पंचायत ने वसूला 2 लाख
रील्स देख इश्क में डूबी 26 साल की महिला, पति-2 बच्चों को छोड़ सोशल मीडिया BF संग हो गई फुर्र