बिहार के मुजफ्फरपुर से किडनैप बच्ची की लाश तालाब में मिलने पर उपद्रव, गाड़ियां फूंकीं, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Published : May 30, 2023, 10:44 AM ISTUpdated : May 30, 2023, 02:23 PM IST
girl body found in pond in Muzaffarpur

सार

बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा तालाब में मंगलवार सुबह लापता बच्ची का शव मिलने के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। बच्ची के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। उग्र भीड़ ने ब्राह्मपुरा चौक पर जाम लगा दिया।

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा तालाब में मंगलवार सुबह लापता बच्ची का शव मिलने के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। बच्ची के परिजनों के साथ बड़ी संख्या में लोग सड़क पर उतर आए। उग्र भीड़ ने ब्राह्मपुरा चौक पर जाम लगा दिया। लोगों ने कुछ गाड़ियां फूंक दीं। भीड़ को काबू में करने पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। बच्ची का 29 मई की सुबह 5 बजे किडनैप हो गया था। आरोप है कि प्रशासन को आवेदन के बाद भी पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती।

मुजफ्फपुर में लड़की की लाश मिलने पर हंगामा

लोग सड़क पर टायर जलाकर विरोध कर रहे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा। इस बीच अक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम की बाइक में आग लगा दी। परिजनों का आरोप है कि बच्ची को खोजने में पुलिस ने आनकानी की। अगर पुलिस सक्रिय हो जाती, तो शायद बच्ची की जान बचाई जा सकती थी। पुलिस अब इस मामले को लेकर गंभीर हुई है। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद जाम खत्म हुआ।

मुजफ्फरपुर में 14 साल की बच्ची की हत्या

पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में 29 मई से लापता 14 साल की बच्ची का मंगलवार को शव मिला है। मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा पोखर एरिया का है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस जगह शव मिला वो थाने से महज 50 मीटर दूर है। लोग इसी बात से गुस्सा थे कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उग्र लोगों ने टायर जलाकर आगजनी शुरू कर दी थी।

बिहार में क्राइम- मुजफ्फरपुर में 14 साल की बच्ची की हत्या

पुलिस के मुताबिक, मुजफ्फरपुर में 29 मई से लापता 14 साल की बच्ची का मंगलवार को शव मिला है। मामला ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा पोखर एरिया का है। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस जगह शव मिला वो थाने से महज 50 मीटर दूर है। लोग इसी बात से गुस्सा थे कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। उग्र लोगों ने टायर जलाकर आगजनी शुरू कर दी थी।

बिहार के मुजफ्फरपुर में किडनैपिंग, मर्डर और शॉकिंग डेथ

1. बिहार के मुजफ्फरपुर में पहले भी इसी तरह के मामले सामने आते रहे हैं। अक्टूबर, 2022 कोबिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना के पहसौल स्थित एक पोखर से लापता बच्ची का शव मिला था। नीरज सिंह की बेटी रुचि कुमारी (8) लापता थी। बच्ची के चेहरे और शरीर पर जख्म के निशान मिलने से मामला संदिग्ध हो गया था। इस मामले को लेकर भी लोग आक्रोशित हुए थे।

2. नवंबर, 2022 में मुजफ्फरपुर के काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा नुनफर टोला में 4 साल की राधिका कुमारी का शव पानी से भरे गड्ढे में मिला था। इस मामले को लेकर भी पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे थे।

3. एक अन्य तरह के मामले में मार्च, 2023 में सहबाजपुर में चाचा की शादी के दौरान घर से महज 100 मीटर दूर 2 साल के मासूम की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई थी।

4. अप्रैल, 2023 में मुजफ्फरपुर के सदर थाना के दिघरा रामपुर साह गांव में गायब हुए 7 साल के बच्चे राहुल कुमार का शव घर के पास पानी से भरे एक गड्ढे में मिला था। इस मामले को लेकर इलाके में तनाव पैदा हो गया था।

यह भी पढ़ें

Shocking Rape Case: फेसबुक फ्रेंड ने गोरखपुर की 11 साल की बच्ची को फंसाया, 2 साल तक अपने संग रखा, चौंकाने वाला क्राइम

दिल्ली साक्षी मर्डर: इंस्टाग्राम पर किस DARK LIFE की बात कर रहा था फ्रिज-AC रिपेयरिंग करने वाला किलर साहिल सरफराज़?

 

 

 

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

नीतीश कुमार ने मंच पर खींचा मुस्लिम महिला का हिजाब, Watch Video
कौन हैं संजय सरावगी : बने बिहार BJP के नए अध्यक्ष, M.Com के बाद किया MBA