बिहार के मुजफ्फरपुर में कोचिंग वाला Love: घर से भागे तो रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए, गर्लफ्रेंड बोली-ये नहीं, मैं इसे भागकर ले जा रही हूं

यह 'अजब प्रेम की गजब कहानी' बिहार के मुजफ्फरपुर की है। यहां एक छात्रा अपने प्रेमी को भगाकर ले जाते समय पकड़ी गई।  दोनों की उम्र 17 वर्ष है। दोनों ही सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं।

मुजफ्फरपुर. यह 'अजब प्रेम की गजब कहानी' बिहार के मुजफ्फरपुर की है। यहां एक छात्रा अपने प्रेमी को भगाकर ले जाते समय पकड़ी गई। यह कपल घर से भागकर जा रहा था, तभी मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे पुलिस को शक हुआ। जब लड़के से पुलिस ने सवाल किया, तो जवाब लड़की ने दिया। उसने निडर होकर कहा कि लड़का उसे भगाकर नहीं ले जा रहा था, बल्कि वो ले जा रही थी। दोनों की उम्र 17 वर्ष है। दोनों ही सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। थानेदार दिनेश साहू की सूचना पर दोनों के परिजन पहुंचे और उन्हें अपने-अपने घर ले गए। हालांकि लड़की अड़ी रही कि वो एक-दूसरे से प्यार करते हैं।

Latest Videos

बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग की अजब प्रेम की गजब कहानी

मुजफ्फरपुर रेल जंक्शन पर रेलवे पुलिस को नाबालिग लड़के-लड़की की गतिविधियां संदिग्ध दिखी थीं। पुलिस ने उन्हें रोका और नाम-पता आदि पूछा। पुलिस के सवाल-जवाब से लड़का सकपका गया, लेकिन लड़की ने बिंदास जवाब दिए। मालूम चला कि दोनों एक ही कोचिंग के स्टूडेंट हैं। करीब 3 साल पहले कोचिंग में ही उनका एक-दूसरे से परिचय हुआ, दोस्ती हुई और फिर प्यार। दोनों करीब सालभर तक अच्छे दोस्त रहे, फिर एक-दूसरे से प्यार का इजहार कर दिया।

हालांकि जब इसकी भनक लड़की की मां को लगी, तो उन्होंने फटकार लगाई। इससे नाराज होकर लड़की ने घर से भागने की ठान ली। उसने लड़के को फोन करके बुलाया और फिर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दोनों पहले बस से सीतामढ़ी से बैरिया पहुंचे। वहां से ऑटो लेकर मुजफ्फरपुर स्टेशन। लेकिन स्टेशन पर वे रेलवे पुलिस की पैनी नजर से बच नहीं पाए।

मुजफ्फरपुर की शॉकिंग लव स्टोरी

रेलवे पुलिस ने जब दोनों को रोका, तो लड़का सहम गया, लेकिन लड़की निडर बनी रही। रेलवे पुलिस दोनों को अपने साथ थाने लाई। यहां उनसे घर से भागने की वजह पूछी। लड़की अपनी मां से नाराज थी। परिजनों को इनकी बढ़ती नजदीकियों का पता चल गया था, इसलिए टोका-टाकी होने लगी थी। लड़की को यह अच्छा नहीं लगता था। इसलिए उसने गुस्से में लड़के के साथ घर से भागने की प्लानिंग की थी।

यह भी पढ़ें

UPSC exams 2022 में 56वीं रैंक लाने वाले अर्नव मिश्रा की तैयारियों में काम आया 'श्रीमद्भगवद्गीता' का ज्ञान, ऐसे मिली '56 इंच की खुशी'

8 महीने पहले सरकारी कागजों में मर चुका है 70 वर्षीय शख्स, अब अफसरों के आगे गिड़गिड़ाता फिर रहा-'साब मैं जिंदा हूं'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!