बिहार के मुंगेर में वर्ल्ड का सबसे छोटा सीरियल किलर: 8 साल की उम्र में 3 मर्डर, बच्चे के खुलासे से पूरा देश सन्न

उम्र 8 साल…अपराध ऐसे की अमरजीत साडा का नाम दुनिया के सबसे कम उम्र के सीरियल किलर्स में दर्ज हो गया। बिहार मुंगेर के रहने वाले इस बच्चे ने सिर्फ 8 साल की उम्र में ही तीन कत्ल कर दिए थे। मर्डर इतने वीभत्स तरीके से किए थे कि लोगों का कलेजा कांप गया था।

मुंगेर (बिहार). सीरियल किलर का नाम आते ही हमारे-आपके जहन में यही सवाल आता है कि वह दिखने में खूंखार होगा...दाढ़ी-मूंछें और बड़ी आंखों वाला होगा। लेकिन आज हम आपको बिहार के एक ऐसे सीरियल किलर्स की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले की जमीन खिसक जाएगी। जिसके भारत ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे कम उम्र यानि सबसे छोटा सीरियल किलर माना जाता है। कहने को तो यह छोटा सा बच्चा है, लेकिन अपराध के मामले में बड़े-बड़े अपराधियों के पसीने छुटा दिए। जिसने सिर्फ 8 साल की उम्र में ही तीन लोगों की हत्या कर डालीं। नाबालिग अमरजीत साडा का दिमाग किसी शैतान से कम नहीं है।

दुनिया का सबसे छोटा सीरियल किलर बिहार के मुंगेर का रहने वाला

Latest Videos

दरअसल, यह बच्चा बिहार के मुंगेर में रहने वाला है। जिसका नाम अमरजीत साडा (Amarjeet Sada) है। जिसने आठ साल की उम्र में ही तीन मर्डर इतने वीभत्स तरीके से किए थे कि इनको देखकर पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए थे। अमरजीत ने जिन तीन लोगों की हत्या की थी। उसमें से दो उसके परिवार के सदस्य थे, जिसमें एक की उम्र 6 साल थी तो दूसरी उसकी खुद की 8 महीने की बहन थी। इन दो के अलावा उसने अपनी पड़ोसी की 6 महीने की बेटी की भी हत्या की थी।

बच्चे के खुलासे ने बिहार ही नहीं, पूरा देश सन्न रह गया था

बता दें कि यह खौफनाक वारदात 2006 से 2007 के बीच की है। जब 8 साल की उम्र में अमरजीत साडा बेरहमी से तीन कत्ल किए थे। हलांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। जिस उम्र में बच्चे खेलते-कूदते और स्कूल जाते हैं, उस एज में अमरजीत का नाम दुनिया के सबसे कम उम्र के सीरियल किलर्स में शामिल हो गया था। बिहार पुलिस ने जब बच्चे को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसने चौंकने वाले खुलासे किए तो पूरा देश हैरान रह गया था। उस दौरान अमरजीत ने पुलिस से कहा था कि उसे मर्डर में हुई तकलीफ देखकर मजा आता था, इसलिए उसने ये कत्ल किए हैं।

बिहार का यह सीरियल किलर बच्चा बोला-मौत देखकर मजा आता है

पुलिस ने बज मामले की जांच की और उससे इन तीन हत्याएं करने की वजह पूछी तो उसका जबाव सुनकर पुलिस अफसर चौंक गए। क्योंकि अमरजीत ने कहा था कि उसे लोगों को मरते और उनका खून देखकर मजा आता है। खासकर जब मैं उनको मारता हूं और वो बच्चियां चीखती हैं तो यह आवाज बहुत अच्छी लगती है। इसलिए उसने यह तीन मर्डर किए हैं।

18 साल की उम्र तक बच्चे को मुंगेर में एक बाल गृह में रखा गया था

पुलिस की जांच में पता चला था कि जिस वक्त अमरजीत साड़ा को गिरफ्तार किया था तो उसके चेहरे पर कोई सिकन नहीं थी। वह मुस्कुरा रहा था, यानि उसे तीन मर्डर करने और पुलिस की गिरफ्तारी से कोई पछतावा नहीं था। बताया जाता है कि बच्चे के परिवार के लोगों को पता था कि उसने हत्याएं की हैं। लेकिन उनकी शिकायत पुलिस से नहीं की। क्योंकि मामला परिवार का ही था। पुलिस ने बताया था कि सभी हत्याओं का तरीका एक समान था। बता दें कि भारतीय कानून के हिसाब से अगर कोई हत्या करता है तो उसको भी मौत की सजा मिलती है। लेकिन अमरजीत उस दौरान छोटा था। जिसे 18 साल की उम्र तक बिहार के मुंगेर शहर में एक बाल गृह में रखा गया था। बताया जाता है कि अमरजीत को सजा पूरी होने पर 2016 में रिहा कर दिया गया था। फिलहाल वह अभी कहां है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना