बिहार के बेतिया से प्यार का अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक प्रेमिका रात के अंधेरे में अपने प्रेमी से मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली कट कर देती थी। ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया।
पटना. कहते हैं कि इश्क में प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे से मिलने की खातिर हर हद पार कर जाते हैं। बिहार के बेतिया से प्रेम प्रसंग का एक ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई आश्चर्यजनक है। यहां एक लड़की अपनी प्रेमी से मिलने के लिए रात के अंधेरे में जाती थी। यानि वो अपने आशिक से मिलने के लिए पूरे गांव की पावर सप्लाई (लाइट) काट देती थी।
गांव के लड़कों ने लाइट जाने की वजह का पता ऐसे लगाया
रोजना अपने गांव की बिजली ही गुल होने से ग्रामीण परेशान होने लगे। गर्मी और उमस ने हर किसी को बैचने कर रखा था। जब बिजली विभाग से पता किया तो अधिकारियों ने बताया कि वह पावर कट नहीं करते हैं। उनके यहां से लाइट सप्लाई तो ऑन रहती है। इसके बाद गांव के लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर पूरे गांव की लाइट क्यों और कैसे गुल हो जाती है। कुछ दिन बाद गांव के कुछ लड़कों ने लाइट जाने की वजह का पता लगाया। जब सच्चाई सामने आई तो लोग आश्चर्यजनक थे।
बत्ती गुल होते ही आपत्तिजनक हालत में होता था प्रेमी जोड़ा
बता दें कि बिजली कट का पता लगाने के लिए गांव के लड़के रात को ट्रांसफार्मर के पास छिप गए। जब बाहर गांव का लड़का वहां पहुंचा और उससे मिलने के लिए लड़की आई तो उसने कुछ देर बाद फिर बिजली काट दी। लेकिन इस बार ग्रामीण सब देख चुके थे। लोगों ने लड़का और लड़की को मौके से आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर युवक की ग्रामीणों जमकर पिटाई की, इसके बाद लड़की की करतूत उसके घरवालों को बताई।
ग्रामीणों ने पुलिस थाने में करा दी दोनों की शादी
ग्रामीणों ने युवक को पीटने के बाद उसका वीडियो बनाया और उसे शेयर कर दिया। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं ग्रामीणों ने युवक की पहचान पड़ोस के गांव निवासी राजकुमार के रूप में की। इसके बाद मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। लोगों ने दोनों को पुलिस थाने ले जाकर उनकी शादी करा दी। हलांकि प्रेमी युगल के इस विवाह में दोनों के परिवार की सहमति थी। वहीं इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि लाइट चले जाने की वजह से चोरी की घटनाएं बढ़ने लगीं थीं। हम लोग परेशान हो चुके थे। इसलिए हम लोगों ने मिलकर बिजली गुल होने का पता लगाया।