राजद को झटका: श्याम रजक ने दिया इस्तीफा, क्या है वजह?

बिहार में राजद नेता श्याम रजक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी और एक शायराना अंदाज में लिखा पत्र भी शेयर किया। इससे पहले 2020 में रजक JDU छोड़कर राजद में शामिल हुए थे।

श्याम रजक का इस्तीफा। बिहार में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी के बड़े दलित नेता श्याम रजक ने इस्तीफा दे दिया है। इस फैसले से RJD को झटका लगा है। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स उन्होंने एक लेटर हेड भी पोस्ट किया है, जिसमें शायराना अंदाज में लिखा हुआ था- "मैं शतरंज का खिलाड़ी नहीं था, इसलिए धोखे खा गया। आप मोहरे चलते रहे, मैं रिश्तेदारी निभाता रहा।'' इसके अलावा कैप्शन में लिखा-"आज राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव एवं दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा।"

 

Latest Videos

 

श्याम रजक के इस फैसले से पार्टी से जुड़े कई लोग हैरान हैं। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में इसका क्या असर होगा। रजक के अचानक इस्तीफा देने की खबर कहीं ना कहीं इस बात की ओर इशारा करता है कि अंदर चलने वाली राजनीति से वो खुश नहीं थे। उन्होंने जिस अंदाज में लेटरहेड में शायरी का जिक्र किया है, उससे साफ पता चल रहा है कि क्या वाकई में लालू जी रिश्तेदारी निभा रहे हैं?

2020 में श्याम रजक ने छोड़ी थी JDU

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 से पहले श्याम रजक जनता दल यूनाइटेड (JDU) से रिश्ता तोड़कर लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए थे। शायद एक बार फिर वो उसी कहानी को दोहराने की कोशिश में हैं। चर्चा है कि श्याम रजक एक बार नीतीश कुमार का साथ पकड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें: भारत बंद का कहर: बिहार-राजस्थान में दिखा जबरदस्त असर, पॉइंटर से जानें बड़ी बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts