सार

भारत बंद के दौरान बिहार और राजस्थान में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए, जिसके कारण अशांति फैल गई और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की घटनाएं भी सामने आईं, जिसमें एक एसडीएम भी घायल हो गए।

भारत बंद का बिहार-राजस्थान में असर। आज भारत बंद असर अलग-अलग हिस्सों में व्यापक असर देखने को मिला। बिहार और राजस्थान की बात करें तो इन दो राज्यों में गद्दर मच गया। जहां आरक्षण में बंटवारे वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमकर बवाल काटा गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठीचार्ज भी किया गया। बिहार में हद तब हो गया, जब राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर पुलिस ने गलती से SDM पर ही लाठी बरसा दी। हालांकि, बाद में सुरक्षाकर्मी ने माफी भी मांग ली।

  • राजस्थान भारत बंद का असर सुबह से ही देखने को मिला। आज के दिन सड़कों पर चहल-पहल देखने को नहीं मिली। स्थानीय प्रशासन ने किसी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए राज्य के 16 जिलों में शिक्षण संस्थान पूरी तरह से बंद कर दिए। इसके अलावा भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और डीग-कुम्हेर में इंटरनेट सर्विस पर पाबंदी लगा दी गई।

बिहार में भारत बंद का असर

  • बिहार की राजधानी पटना के डाक बंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा। इस दौरान लाठियां चलाईं गई। कई सारे चोटिल भी हुए।
  • राजधानी पटना के डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया-" शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं था। प्रदर्शनकारियों ने शहर की कानून व्यवस्था को हाथों में लिया।
  • पटना के पास मौजूद फुलवारीशरीफ के पास भी भारत बंद के समर्थन में लोग सड़क पर उतरे। टायर जलाकर ट्रैफिक को ठप करने की कोशिश की गई। इस दौरान CPI (ML)(L) विधायक गोपाल रविदास ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बिहटा सरमेरा मार्ग को घंटों रोक कर रखा।
  • प्रदर्शनकारियों द्वारा बिहार के आरा में 10 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा। इसके अलावा कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और लोगों ने अंबेडकर चौक को पूरी तरह से बंद कर दिया।
  • दरभंगा में चंद्रशेखर के भीम आर्मी ने म्यूज़ियम गुमटी के पास बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन को एक घंटे तक रोक कर रखा।
  • बिहार के अन्य जिले जैसे जहानाबाद, नवादा, पूर्णिया, सहरसा, बक्सर समेत औरंगाबाद में भी प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह रेल यातायात और रास्तों को जाम रखा।
  • बिहार में दो राजनीतिक दल जनशक्ति पार्टी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर बंद को लेकर आमने-सामने हो गए।

राजस्थान में भारत बंद का असर

  • राजस्थान में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए। लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लेने की मांग की।
  • राज्य में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक कड़ाई से नजरें जमाई रखी।
  • कई ज़िलों में बाजार भी बंद रहे, जो इस प्रकार है-सीकर, बाड़मेर, जयपुर, जोधपुर। कुछ जगह जबरदस्ती दुकानें बंद कराई गई।
  • भारत बंद को लेकर राजस्थान में आदिवासी पार्टी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और कांग्रेस के कई सांसदों और विधायकों ने समर्थन दिया।
  • राजस्थान में SC-ST संगठन ने भारत बंद को सफल बताया। वहीं बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने बंद को बेतुका बताया।

ये भी पढ़ें: बिहार में भारत बंद का ऐसा असर, सिपाही ने SDM पर ही बरसा दीं लाठियां