नालंदा में 6 साल के बच्चे की नृशंस हत्या, पहले रेता गला फिर काटी उंगलियां

Published : Jan 07, 2025, 10:36 AM IST
nalanda crime

सार

बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपियों ने 6 साल की बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बिहार के नालंदा से एक मामला सामने आया है, जहां 6 साल के बच्चे की बर्बरता के साथ हत्या कर दी गई। मासूम का शव गांव के ही मोबाइल टावर के पास धान के पुंज में दबा हुआ मिला। बच्चे का  शव मिलने के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। आरोपियों ने बच्चे का गला रेता और उसकी उंगलियां भी काट दी।

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला नालंदा के नूरसराय के डोईया गांव का है। मृतक बच्चे के पिता दीपांशु कुमार ने बताया कि रविवार को दोपहर के समय वह घर से बाहर खेलने गया था। लेकिन शाम होने तक वह घर वापस नहीं लौटा। ठंड बढ़ी तो बच्चे की मां घर से बाहर ढूंढ़ने को निकली। गांव वालों और परिजनों ने भी बच्चे की हर जगह तलाश की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। सोमवार को गांव के कुछ बच्चे खेलते हुए शव के पास पहुंचे तो बच्चे को देख कर गांव में सनसनी फैल गई।

जांच में जुटी पुलिस

खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। नालंदा के एसपी भरत सोनी ने बताया, "घटना की जांच की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अंधेरा होने की वजह से अभी बता पाना मुश्किल है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या किस तरह हुई इसका पता चल सकेगा।" पूछताछ में मासूम दीपांशु के पिता ने गांव में किसी प्रकार के कोई विवाद से इनकार किया हैपुलिस इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का खुलासा हो पाएगा।

यह भी पढ़ें: सांप-बिच्छू वाले इलाके से लाखों रुपए कमा रहा यह किसान, यह फसल कर रही चमत्कार!

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 रुपए में यहां की सरकार दे रही है जमीन! जानें नियम और आखिरी तारीख
Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी