दूसरी लव स्टोरी में प्रेमी ने 4 बार प्रेमिका से भागने की कोशिश की, लेकिन वो उसे ढूंढ़कर वहां पहुंच ही जाती। आखिरकार पुलिस की मदद से प्रेमिका शादी करके ही मानी। 22 साल की प्रेमिका सुनीता ओडिशा के जासपुर नीला की रहने वाली है, जबकि 22 वर्षीय प्रेमी चंदन सीतामढ़ी जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र के पिपरा परसाईंन पंचायत के पकड़िया गांव का।