पटना. बिहार की राजधानी पटना में एक मासूम की उसके ही पिता ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके दिल में छेद था। यही नहीं, किलर पिता ने ढाई साल की मासूम की लाश डालडा घी के डिब्बे में ठूंसकर रखी दी, ताकि मौका मिलने पर उसे ठिकाने लगाया जा सके। चौंकाने वाला यह मर्डर 26 अप्रैल का हुआ था। अगले दिन बच्ची की लाश बरामद हुई थी। मामला अब मीडिया की सुर्खिया में आया है।आरोपी ने पहले भी नाक में फेवी क्वीक भरकर मारने की कोशिश की थी।