- Home
- States
- Madhya Pradesh
- भोपाल ब्यूटीशियन मर्डर मिस्ट्री-'वसूली मैम' का ब्याज भरते हुए परेशान हो चुका था ऑटो ड्राइवर, फिर दोस्तों ने दी एक सलाह
भोपाल ब्यूटीशियन मर्डर मिस्ट्री-'वसूली मैम' का ब्याज भरते हुए परेशान हो चुका था ऑटो ड्राइवर, फिर दोस्तों ने दी एक सलाह
राजधानी में 23 अप्रैल को हुए 28 वर्षीय ब्यूटीशियन प्रीति कुशवाह मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है। CCTV फुटेज और प्रीति की मोबाइल कॉल डिटेल्स से पुलिस को पता चला था कि उसकी आखिरी बार बात 20 अप्रैल को छोला निवासी ऑटो ड्राइवर आदित्य उर्फ अदी से हुई थी।
| Published : Apr 29 2023, 07:14 AM IST / Updated: Apr 29 2023, 07:16 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
भोपाल. राजधानी में 23 अप्रैल को हुए 28 वर्षीय ब्यूटीशियन प्रीति कुशवाह मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ गया है। CCTV फुटेज और प्रीति की मोबाइल कॉल डिटेल्स से पुलिस को पता चला था कि उसकी आखिरी बार बात 20 अप्रैल को छोला निवासी ऑटो ड्राइवर आदित्य उर्फ अदी से हुई थी। अदी ने प्रीति पैसे उधार ले रखे थे। इसका प्रीति तगड़ा ब्याज वसूलती थी। वो ऑटो चलाकर जितना कमाता था, प्रीति ब्याज के नाम पर पूरा पैसा हड़प लेती थी। इसी से गुस्सा होकर अदी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर प्रीति को मार डाला था। इस कांड के बाद एक आरोपी सरफराज निकाह की तैयारी कर रहा था।
आरोपियों ने ब्यूटीशियन को 5000 रुपए देने के बहाने बुलाया और फिर ऑटो में बैठाकर बिलखरिया इलाके में ले गए। वहां बंद पढ़े एक ढाबे के अंदर प्रीति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। प्रीति 4 महीने से अपने पति से अलग रह रही थी। पति विकलांग है।
आरोपी अदी के मुताबिक प्रीति फुटपाथ पर धंधा करने वालों को ब्याज पर पैसा देती थी। अदी ने 2 साल पहले उससे 15 हजार रुपए उधार लिए थे। अदी उसके एवज में कई गुना रकम लौटा चुका था।
बार-बार पैसा मांगने से अदी परेशान हो उठा था। एक बार तो उसने सुसाइड तक करने की ठान ली थी। लेकिन उसके दोस्तों ने समझाया और प्रीति के मर्डर के लिए तैयार कर लिया। अदी ने कहा कि वो 15 हजार के बदले ढाई लाख रुपए दे चुका था। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है। सरफराज की निकाह की तैयारी चल रही थी।
एसपी देहात किरण लता केरकट्टा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में आदित्य, सरफराज, धीरेंद्र और एक नाबालिग है। CCTV में प्रीति रायसेन रोड स्थित ढाबे की तरफ जाते दिखी थी।