
Patna News: राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां अपनी मांगों को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। पटना में अभ्यर्थी एसटीईटी परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री आवास घेरने निकले थे और डाकबंगला चौराहा होते हुए वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने जेपी गोलंबर पर बैरिकेडिंग लगाकर अभ्यर्थियों को रोक दिया। यहां करीब एक घंटे तक प्रदर्शन जारी रहा। इसके बाद कुछ अभ्यर्थियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस कार्रवाई में कुछ अभ्यर्थी घायल भी हुए हैं।
लाठीचार्ज के बावजूद अभ्यर्थी डाकबंगला चौराहा पर जमे हुए हैं। यहां भी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया है और वाटर कैनन वाहन भी मंगवाया गया है। प्रदर्शनकारी महिला और पुरुष अभ्यर्थी बैरिकेडिंग फांदकर पोस्टर लहरा रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। यह बात सामने आई है कि 5000 से अधिक अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया है।
ये भी पढ़ें- मां जानकी के धाम में ऐतिहासिक पल, 31 नदियों का पानी और 21 तीर्थों की मिट्टी से बनेगा माता जानकी मंदिर
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।