Tej Pratap Yadav news: तेज प्रताप यादव को आखिरकार उनकी लाइफ पार्टनर मिल ही गई। सोशल मीडिया पर आरजेडी नेता व पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने लव-लाइफ का खुलासा किया है।
पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव व पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बेटे तेज प्रताप यादव ने बताया कि वह अनुष्का के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं। उन्होंने बताया कि दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।
27
तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया: मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही है, उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं। हम लोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से यह बात आप लोगों से कहना चाहता था, पर समझ में नहीं आ रहा था कैसे कहूं...इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच में रख रहा हूं। आशा करता हूं कि आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।
37
लोग जानने को इच्छुक कि क्या यह रिश्ता शादी में बदलेगा
तेज प्रताप यादव के खुलासा के बाद लोगों के बधाई का तांता लगा हुआ है। लोग बधाई संदेश के साथ यह जानने को इच्छुक हैं कि क्या उन दोनों का रिश्ता शादी के बंधन तक पहुंचेगा।
तेज प्रताप यादव बीते 17 मई से 23 मई तक मालदीव छुट्टियां बीताने गए थे। दिल्ली की एक अदालत ने उनको विदेश जाने की अनुमति दी थी। तेज प्रताप यादव, लैंड फॉर जॉब के कथित घोटाले में आरोपी हैं।
57
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी सुर्खियों में रहे तेज
तेज प्रताप यादव ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद आपरेशन सिंदूर और उसके बाद की कार्रवाई का समर्थन करने के साथ खुद को इस अभियान में जुड़ने की अपील की थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था कि वह ट्रेंड पायलट हैं और देश सेवा के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि अगर पायलट ट्रेनिंग देश के काम आता है तो वह हर समय देश सेवा के लिए हाजिर हैं।
67
ऐश्वर्या के साथ 2018 में हुई थी शादी
तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय के साथ 2018 में शादी हुई थी। लेकन यह शादी अधिक दिनों तक नहीं चली और दोनों का तलाक हो गया।
77
37 वर्षीय तेज प्रताप यादव, बिहार विधानसभा के सदस्य हैं। वह बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।