सार

तेज प्रताप यादव ने इस बार कुछ ऐसा किया है कि जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। उन्होंने फुटपाथ पर पेन बेच रही एक गरीब बच्ची को एक एप्पल का मोबाइल (Apple I-Phone) गिफ्ट कर दिया। जिसकी कीमत करीब 50 हाजार बताई जा रही है।
 

 

 

पटना (बिहार). आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं जिसके चलते वो चर्चा में बने रहेत ैहैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है। तेज प्रताप ने फुटपाथ पर पेन बेच रही एक गरीब बच्ची को एक एप्पल का मोबाइल (Apple I-Phone) गिफ्ट कर दिया। जिसकी कीमत करीब 50 हाजार बताई जा रही है।

मिठाई खाने निकले थे तेजप्रताप..तभी दिखी बच्ची
दरअसल, यह पूरा वाकया शनिवार शाम का बताया जा रहा है। जहां तेज प्रताप यादव पटना की बोरिंग रोड पर मिठाई खाने के लिए निकले थे। इस दौरान फुटपाथ पर पेन बेचती एक बच्ची पर पड़ी। उसे देख वह रुक गए और उसके पास गए। तेज प्रताप पूछा उसका नाम पूछा तो मासूम ने अपना नाम मेघा बताया और कहा वो पुनाईचक में रहती है, उसके पिता ऑटो चलाते हैं।

बच्ची को 50 हजार फोन दिलाने पहुंचे दुकान पर
बच्ची ने बताया कि वह अभी स्कूल नहीं जा पा रही है। लेकिन कोचिंग जाती है, ट्यूशन की फीस के लिए सड़क पर पेन बेचती है। इसके बाद बातों-बातों में उससे उनका अटैचमेंट हो गया और उसको अपना नंबर देने लगे। तभी बच्ची ने कहा कि मैं आपके कैसे बात करूंगी। क्योंकि मेरे पास फोन नहीं हैं। इस पर तेज प्रताप उसे लेकर मोबाइल की दुकान पहुंचे और उसके लिए आईफोन खरीद कर दिया। उसकी कीमत 50 हजार रुपए थी। 

आई फोन देते हुए बच्ची को दी समझाइश
मोबाइल देने के बाद तेज प्रताप ने बच्ची से कहा-अब आप मोबाइल पर ही ऑनलाइन क्लास कर सकती हो। इसलिए अबसे इसी फोन पर खूब मन लगाकर पढ़ाई करना। गेम कम खेलना, लेकिन पढ़ाई के बाद। बच्ची से बातचीत का वीडियो भी तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जो जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस पर तेज की जमकर सराहना कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें-एक विवाह ऐसा भी: DSP साहब दुल्हन को साइकिल पर बिठाकर ले गए, शादी में दिखी हजारों साल पुरानी संस्कृति की झलक

यह भी पढ़ें-Bihar: BJP MLA Shreyashi Singh ने नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, CM नीतीश ने सम्मानित किया