Published : Jun 07, 2025, 08:25 PM ISTUpdated : Jun 07, 2025, 08:29 PM IST
Tej Pratap Yadav Assets: लालू के बेटे तेज प्रताप की संपत्ति का खुलासा हुआ है। हलफनामे के अनुसार, उनके पास करोड़ों की चल-अचल संपत्ति है, जिसमें आलीशान मकान और महंगी गाड़ियां शामिल हैं। खेती, विधायकी और यूट्यूब से होती है कमाई।
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप इन दिनों चर्चा में हैं। तेज प्रताप ने अपने फेसबुक पोस्ट पर एक फोटो शेयर कर अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया था। लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है। इस मौके पर आइए जानते हैं तेज प्रताप के पास कितनी संपत्ति है।
25
तेज प्रताप की संपत्ति
विधानसभा में दिए गए हलफनामे के मुताबिक जनवरी 2024 तक तेज प्रताप यादव की कुल संपत्ति करीब ₹3.58 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास कई चल-अचल संपत्तियां हैं। संपत्ति के अलावा तेज प्रताप यादव ने हलफनामे में अपनी आय का भी खुलासा किया है। इसके मुताबिक विधायक के तौर पर मिलने वाला वेतन और खेती से होने वाली आय उनकी आय का स्रोत है। इसके अलावा वह यूट्यूब पर एक चैनल भी चलाते हैं और इससे भी उन्हें आय होती है।
35
25 लाख रुपये के शेयर
इस हलफनामे में उन्होंने 1.25 लाख नकद और 14 लाख रुपये से अधिक के बैंक डिपॉजिट के साथ 25 लाख रुपये के शेयर दिखाए थे, उन्होंने 29 लाख रुपये से अधिक की कीमत की बीएमडब्ल्यू के साथ अन्य कारें और एक होंडा सीबीआर बाइक होने की बात बताई थी। इसके साथ ही हलफनामे में उन्होंने 17 लाख रुपये के लोन की बात भी बताई थी।
हलफनामे के अनुसार, उनके पास औरंगाबाद और गोलापगंज में 62 लाख रुपये मूल्य के दो आलीशान मकान हैं।
55
गाड़ियों के भी हैं शौकिन
तेज प्रताप को कारों का भी शौक है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें कारों का भी शौक है। फिलहाल उनके पास BMW सेडान, स्कोडा स्लाविया (₹22 लाख) और होंडा CBR 1000RR सुपरबाइक (₹15.45 लाख) है। इसके अलावा उन्हें अक्सर जिप्सी और फॉर्च्यूनर जैसी कारों में भी देखा जाता है।
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।