लव पोस्ट या पावर गेम? तेज प्रताप की मोहब्बत ने क्यों हिला दी यादव परिवार की राजनीतिक नींव? आकाश यादव ने खोले राज

Published : May 28, 2025, 06:56 AM IST
Tej Pratap Yadav Anushka Yadav Akash Yadav

सार

तेज प्रताप यादव की वायरल लव पोस्ट से मचा सियासी तूफान, अनुष्का यादव के भाई आकाश ने लालू-तेजस्वी पर लगाए गंभीर आरोप। बोले- क्या प्रेम करना अपराध है? तेज प्रताप को क्यों निकाला गया, कहीं ये कोई पारिवारिक साज़िश तो नहीं? पर्दे के पीछे चल क्या रहा है?

Tej Pratap Yadav Controversy: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेज प्रताप यादव इन दिनों फिर विवादों में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट में उन्होंने अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ अपने 12 साल पुराने प्रेम संबंध की बात कबूली। यह पोस्ट तेज प्रताप के आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल से शेयर की गई थी, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर करने की घोषणा कर दी।

"क्या प्यार करना गुनाह है?" - अनुष्का के भाई आकाश यादव का हमला

इस पूरे विवाद पर अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। आकाश, जो पहले RJD की छात्र इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में लोक जनशक्ति पार्टी (पशुपति पारस गुट) के युवा अध्यक्ष हैं, ने लालू परिवार पर खुलकर हमला बोला। उन्होंने कहा: "क्या तेज प्रताप यादव चोर हैं? क्या उन्होंने बलात्कार किया? अगर नहीं, तो फिर इस तरह की सज़ा क्यों? यह क्या मुगले-आज़म है, जहां प्रेम करना अपराध है?"

 

 

तेजस्वी पर भी आकाश यादव ने लगाए आरोप

आकाश ने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव ने भाई का "राजनीतिक सिर कलम" कर दिया। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को पार्टी में हमेशा "जोकर" की तरह पेश किया गया। "तेजस्वी ने उन्हें कभी गंभीरता से नहीं लिया। हर बार उन्हें नीचा दिखाया गया। हम अपनी बहन के साथ हैं और एक बड़े भाई का फर्ज निभाएंगे।"

कौन हैं अनुष्का और आकाश यादव?

  • परिवार: पटना के लंगरटोली इलाके से हैं, जिनके पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे हैं।
  • अनुष्का तेज प्रताप से कॉलेज के दिनों से जुड़ी रही हैं।
  • आकाश यादव कभी RJD की छात्र शाखा के प्रदेश अध्यक्ष थे, जिनकी नियुक्ति खुद तेज प्रताप यादव ने की थी।
  • 2021 में वे लोजपा (पारस गुट) में शामिल हुए और अब युवा अध्यक्ष हैं।

तेज प्रताप की पोस्ट में क्या था?

वायरल पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखा: "मैं तेज प्रताप यादव हूं और इस तस्वीर में मेरे साथ दिख रही लड़की अनुष्का यादव है। हम पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते और प्यार करते हैं..." इस पोस्ट के डिलीट होने और फिर दोबारा शेयर होने पर तेज प्रताप ने दावा किया कि उनका प्रोफाइल हैक हो गया था।

लालू यादव ने लिया बड़ा फैसला, पार्टी और परिवार से निकाला

लालू प्रसाद यादव ने इस पूरे घटनाक्रम पर सख्त रुख अपनाते हुए तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से बाहर करने का ऐलान कर दिया। उनका तर्क था कि पार्टी नैतिक मूल्यों से समझौता नहीं कर सकती। तेजस्वी यादव समेत पूरे यादव परिवार ने इस फैसले का समर्थन किया।

तेज प्रताप की पहली शादी और अधूरी कहानी

तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। कुछ ही महीनों में दोनों अलग हो गए और तलाक की प्रक्रिया अब भी कोर्ट में लंबित है। ऐसे में अनुष्का यादव के साथ उनका नया रिश्ता एक और विवाद का कारण बन गया।

प्यार, सियासत या बदले की राजनीति?

तेज प्रताप यादव की एक फेसबुक पोस्ट ने न केवल उनके निजी जीवन को सार्वजनिक किया, बल्कि लालू परिवार की अंदरूनी राजनीति और आरजेडी की 'नैतिकता' पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अनुष्का यादव के भाई आकाश ने जो आरोप लगाए हैं, उन्होंने इस विवाद को और गहरा बना दिया है। क्या यह महज़ एक प्रेम कहानी है या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश? इसका पता आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

PREV

बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Patna Weather Today: पटना में 6 दिसंबर को कैसा रहेगा मौसम, IMD ने दी चेतावनी
Nitish Kumar ने PM Modi का जिक्र कर विपक्ष को दी चेतावनी! देखें पूरा बयान