
Tejashwi Yadav son birth: राजनीति की गर्म फिजाओं के बीच जब किसी नेता के घर से खुशखबरी की मीठी दस्तक सुनाई दे, तो सियासत भी कुछ पलों के लिए मुस्कुराने लगती है। कुछ ऐसा ही हुआ बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ, जब वे दोबारा पिता बने। खास बात ये रही कि इस शुभ अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद तेजस्वी के घर पहुंचीं और परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।
तेजस्वी यादव ने बेटे के जन्म के तुरंत बाद मीडिया से बातचीत में बताया कि ममता बनर्जी इस खुशी की खबर पहले से जानती थीं और उन्होंने भावनात्मक रूप से उनके परिवार को सपोर्ट किया। "दीदी इस बात से पहले से वाकिफ थीं। उन्होंने कहा था कि वे मिलने आएंगी और वादा निभाया," तेजस्वी ने बताया। ममता ने भी इस मौके पर कहा, “मैं जानती थी कि राजश्री कोलकाता में हैं। कल शाम ही तेजस्वी ने मुझे बेटे के जन्म की सूचना दी थी। मैंने वादा किया था कि मिलने आऊंगी और आज मैं दिल से दुआएं और स्नेह लेकर आई हूं।”
बाद में ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा, “तेजस्वी यादव और उनके परिवार को बेटे के जन्म पर ढेर सारी शुभकामनाएं। लालू जी और पूरे परिवार को दिल से बधाई। आज मां और बच्चे को स्वस्थ देखकर दिल को बहुत सुकून मिला।”
तेजस्वी यादव ने यह भी बताया कि उनकी पहली संतान बेटी कात्यायनी का नाम उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने रखा था। “जब मेरी बेटी हुई थी, तो मैं चाहता था कि पहली संतान बेटी हो। वो नवरात्रि के छठे दिन जन्मी थी, जो देवी कात्यायनी का दिन होता है, इसलिए पापा ने उसका नाम कात्यायनी रखा। अब बेटे के नाम पर चर्चा चल रही है। परिवार के सभी लोग सुझाव दे रहे हैं, लेकिन आखिरी फैसला पापा ही करेंगे,” तेजस्वी ने मुस्कुराते हुए कहा।
इस खास मौके पर जिस तरह से ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत रूप से तेजस्वी परिवार से मुलाकात की, वह सियासी समीकरणों की तरफ भी इशारा कर रही है। ऐसे क्षणों में न सिर्फ परिवारिक रिश्ते गहरे होते हैं, बल्कि राजनैतिक समीपता की संभावनाएं भी जन्म लेती हैं।
यह भी पढ़ें: लालू परिवार के घर खुशखबरी:तेजस्वी दूसरी बार बने पिता, शेयर की बेटे की क्यूट फोटो
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।