
पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 जैसे-जैसे नज़दीक आ रहा है, सूबे की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती जा रही है। अब रालोसपा, जेडीयू या कांग्रेस ही नहीं लालू परिवार के भीतर से निकले तेज प्रताप यादव की नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ (JJD) भी मैदान में उतरने को तैयार है। तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि उनकी पार्टी 8 अक्टूबर को अपने पहले चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी।
जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने पटना में कहा, “अब RJD पुरानी बात हो गई। जिस पार्टी में युवाओं की आवाज़ को दबा दिया जाए, वहां जनता का भरोसा कैसे रहेगा? जनशक्ति जनता दल ही अब असली समाजवाद की आवाज़ है।” तेज प्रताप ने कहा कि उनकी पार्टी उन चेहरों को टिकट देगी जो ईमानदार, जनता से जुड़े और जमीनी स्तर पर सक्रिय हैं। उन्होंने इशारों-इशारों में यह भी कहा कि “जनशक्ति जनता दल किसी दबाव में नहीं चलेगी, बल्कि तीसरे विकल्प के रूप में बिहार की राजनीति में नया अध्याय खोलेगी।”
लालू यादव के दोनों बेटों के बीच चल रही ठनी अब लगभग खुली लड़ाई में बदल चुकी है। तेजस्वी यादव जहां महागठबंधन का चेहरा बनकर अपनी “बिहार अधिकार यात्रा” में जुटे हैं, वहीं तेज प्रताप अपने स्वतंत्र रास्ते पर चलते दिख रहे हैं। दोनों की राजनीतिक राहें अब पूरी तरह अलग हो चुकी हैं। तेज प्रताप पहले ही कई बार कह चुके हैं,' मैं किसी का साया नहीं, खुद सूरज बनूंगा।' इस बयान को लेकर RJD के भीतर असहजता बढ़ी है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ पुराने RJD नेता और स्थानीय कार्यकर्ता तेज प्रताप की नई पार्टी से जुड़ने की तैयारी में हैं।
तेज प्रताप यादव ने घोषणा की है कि 8 अक्टूबर को जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जारी की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, इस लिस्ट में लगभग 40 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे जिनमें से अधिकांश मिथिलांचल, मगध और सीमांचल क्षेत्र से होंगे। तेज प्रताप यादव खुद महुआ या हसनपुर सीट से ही चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि उनके करीबी समर्थक पटना, समस्तीपुर और दरभंगा की कुछ प्रमुख सीटों से मैदान में उतरेंगे।
तेज प्रताप की पार्टी का घोषणापत्र तीन मुख्य मुद्दों पर केंद्रित होगा युवा और रोजगार सृजन, कृषि और छोटे उद्योगों को बढ़ावा, धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान को सम्मान। तेज प्रताप ने कहा कि उनका उद्देश्य राजनीति को आदर्श और आध्यात्मिक दिशा में ले जाना है। उन्होंने कहा, “हम न जात की राजनीति करेंगे, न परिवार की। जनशक्ति जनता दल का हर उम्मीदवार जनता के बीच से आएगा।”
बिहार की राजनीति, सरकारी योजनाएं, रेलवे अपडेट्स, शिक्षा-रोजगार अवसर और सामाजिक मुद्दों की ताज़ा खबरें पाएं। पटना, गया, भागलपुर सहित हर जिले की रिपोर्ट्स के लिए Bihar News in Hindi सेक्शन देखें — तेज़ और सटीक खबरें Asianet News Hindi पर।